ETV Bharat / city

अलवरः फार्मासिस्ट कर्मचारियों का 6 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन - Pharmacist employees protest

अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के गेट के बाहर गुरुवार को राजस्थान फार्मासिस्ट महासंघ एकीकृत की ओर से नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया. साथ ही अन्य कर्मचारी संगठनों ने उन्हें समर्थन दिया है और आंदोलन में उनके साथ रहने का भरोसा दिलाया है.

राजस्थान फार्मासिस्ट महासंघ,  फार्मासिस्ट कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, Rajasthan Pharmacist Federation, Pharmacist employees protest
फार्मासिस्ट कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 11:18 PM IST

अलवर. फार्मासिस्टों ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को राजीव गांधी अस्पताल के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पिछले 4 दिनों से फार्मासिस्ट कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे है. फार्मासिस्ट ने निशुल्क दवा योजना में सेवारत फार्मासिस्ट के 5 स्तरीय पदोन्नति का गठन करने की मांग की है.

फार्मासिस्ट कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने पर फार्मेसिस्ट कर्मचारियों के की ओर से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके बाद काली पट्टी बांधकर काम करने की घोषणा की गई है. साथ ही 4 मार्च से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है. यदि उनकी मांगी पूरी नहीं होती है तो 11 मार्च से फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश में निशुल्क दवा योजना के तहत दवाइयों के वितरण का कार्य ठप कर सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा कर दी है.

ये पढ़ेंः अलवरः गृह कलेश के चलते फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी

कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा. फार्मेसिस्ट कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के द्वारा फार्मेसिस्ट के पद पर चयनित होने के बाद फार्मेसिस्ट के पद पर ही नौकरी का रिटायरमेंट हो जाता है. उसका कोई कैडर गठन नहीं हुआ इससे प्रमोशन नहीं हो पाते हैं. इससे उनकी वेतन विसंगतियों को दूर करने की सरकार से पूर्व में मांग की गई थी। लेकिन आश्वासन के अलावा कोई ठोस काम नहीं हुआ था, इसलिए अब मजबूरी में आंदोलन पर उतारू होना पड़ रहा है.

अलवर. फार्मासिस्टों ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को राजीव गांधी अस्पताल के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पिछले 4 दिनों से फार्मासिस्ट कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे है. फार्मासिस्ट ने निशुल्क दवा योजना में सेवारत फार्मासिस्ट के 5 स्तरीय पदोन्नति का गठन करने की मांग की है.

फार्मासिस्ट कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने पर फार्मेसिस्ट कर्मचारियों के की ओर से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके बाद काली पट्टी बांधकर काम करने की घोषणा की गई है. साथ ही 4 मार्च से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है. यदि उनकी मांगी पूरी नहीं होती है तो 11 मार्च से फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश में निशुल्क दवा योजना के तहत दवाइयों के वितरण का कार्य ठप कर सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा कर दी है.

ये पढ़ेंः अलवरः गृह कलेश के चलते फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी

कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा. फार्मेसिस्ट कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के द्वारा फार्मेसिस्ट के पद पर चयनित होने के बाद फार्मेसिस्ट के पद पर ही नौकरी का रिटायरमेंट हो जाता है. उसका कोई कैडर गठन नहीं हुआ इससे प्रमोशन नहीं हो पाते हैं. इससे उनकी वेतन विसंगतियों को दूर करने की सरकार से पूर्व में मांग की गई थी। लेकिन आश्वासन के अलावा कोई ठोस काम नहीं हुआ था, इसलिए अब मजबूरी में आंदोलन पर उतारू होना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.