अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अंबेडकर नगर के पास स्थित सौम्य विहार कॉलोनी में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. दिल्ली के गैंगस्टर संदीप उर्फ ढिल्लू जाट के किराए के फ्लैट पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने वहां से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, चार देसी कट्टे और चार कारतूस बरमाद किए. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी संदीप, जसौर खेड़ी निवासी, थाना बहादुरगढ झज्जर हरियाणा का रहने वाला है.
एनईबी थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गैंगस्टर संदीप उर्फ ढिल्लू के खिलाफ संगठित अपराध मकोका एक्ट मामला दर्ज कर उसे पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था. लेकिन करीब 2 साल पहले दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से भाग गया था. इसके बाद संदीप दिल्ली से फरार होकर अलवर में किराए का फ्लैट लेकर रहने लगा था.
पढ़ें- अलवरः एमआईए थाना पुलिस ने अवैध चाकू के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले की सूचना जैसे ही दिल्ली पुलिस को लगी. तुरंत बाद दिल्ली पुलिस अलवर पहुंची और दिल्ली पुलिस ने स्थानीय एनईबी थाना पुलिस को साथ लेकर उसके किराए के फ्लैट पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस को संदीप को गिरफ्तार करते हुए हथियार का जखीरा भी बरामद किया. इसके बाद पुलिस संदीप को वापस दिल्ली ले गई है. इस कार्रवाई में एनईबी थाने पुलिस के पुलिसकर्मियों का सहयोग लिया गया था.