ETV Bharat / city

उधार पैसे मांगने गए व्यापारी पर जानलेवा हमला, मृत समझकर सड़क पर छोड़ गए - दिनदहाड़े

अलवर में एक व्यापारी पर जानलेवा हमला (Deadly Attack) हुआ है. दरअसल, पीड़ित व्यापारी उधार पैसे का तगादा करने गया था. ऐसे में पहले से उधार पैसे लिए व्यापारी ने तगादा करने गए व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया.

rajasthan latest news  latest crime news  अलवर की ताजा खबरें  जानलेवा हमला  उधार पैसे  deadly attack on a businessman  loan money
व्यापारी पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 5:12 PM IST

अलवर. शहर के स्कीम नंबर 10 निवासी हार्डवेयर व्यापारी पर किशनगढ़बास के गांव इस्माइलपुर में जानलेवा हमला हुआ है. पीड़ित उधार पैसे का तगादा करने व्यापारी देवेंद्र खाती के पास गया था. इस दौरान पैसे उधार लिए व्यापारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर तगादा करने गए व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में व्यापारी उत्तम खंडेलवाल बुरी तरह से घायल हो गया.

बता दें, हमलावरों ने व्यापारी को मृत समझकर रोड पर पटक दिया. किसी राहगीर ने परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे. परिजनों ने व्यापारी को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया. यहां से गंभीर हालत होने के चलते व्यापारी को जयपुर रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: CID CB में तैनात Inspector के बेटे की संदिग्ध हालात में मौत

घायल व्यापारी उत्तम खंडेलवाल ने बताया, वह बुधवार सुबह किशनगढ़बास के व्यापारी देवेंद्र खाती के पास उधार माल के तगादे के लिए गया था. जहां पहले से मौजूद देवेंद्र खाती ने अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर बैठा लिया और किसी अन्य जगह ले जाकर पैसे देने की बात कही. इस्माइलपुर के पास एक खेत में ले जाकर देवेंद्र और उसके पिता उड़ीचंद सहित एक अन्य साथी ने लोहे की रॉड, डंडे और फर्सी से व्यापारी को मारना शुरू कर दिया. तीनों ने मुझे मृत समझकर सड़क पर फेंक दिया. उन लोगों ने व्यापारी की जेब से करीब 19 हजार रुपए भी निकाल लिए.

यह भी पढ़ें: तस्करों ने पुलिस पर की Firing, 1 करोड़ की अफीम जब्त

अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने व्यापारी पर हुए हमले को गंभीर बताया. साथ ही कहा, कांग्रेस के शासनकाल में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आम लोगों में डर का माहौल है. दिनदहाड़े बदमाशों ने व्यापारी पर हमला किया, यह जघन्य अपराध है. अगर तुरंत प्रभाव से व्यापारी उत्तम खंडेलवाल पर हमला करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदर्शन किया जाएगा.

अलवर. शहर के स्कीम नंबर 10 निवासी हार्डवेयर व्यापारी पर किशनगढ़बास के गांव इस्माइलपुर में जानलेवा हमला हुआ है. पीड़ित उधार पैसे का तगादा करने व्यापारी देवेंद्र खाती के पास गया था. इस दौरान पैसे उधार लिए व्यापारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर तगादा करने गए व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में व्यापारी उत्तम खंडेलवाल बुरी तरह से घायल हो गया.

बता दें, हमलावरों ने व्यापारी को मृत समझकर रोड पर पटक दिया. किसी राहगीर ने परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे. परिजनों ने व्यापारी को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया. यहां से गंभीर हालत होने के चलते व्यापारी को जयपुर रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: CID CB में तैनात Inspector के बेटे की संदिग्ध हालात में मौत

घायल व्यापारी उत्तम खंडेलवाल ने बताया, वह बुधवार सुबह किशनगढ़बास के व्यापारी देवेंद्र खाती के पास उधार माल के तगादे के लिए गया था. जहां पहले से मौजूद देवेंद्र खाती ने अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर बैठा लिया और किसी अन्य जगह ले जाकर पैसे देने की बात कही. इस्माइलपुर के पास एक खेत में ले जाकर देवेंद्र और उसके पिता उड़ीचंद सहित एक अन्य साथी ने लोहे की रॉड, डंडे और फर्सी से व्यापारी को मारना शुरू कर दिया. तीनों ने मुझे मृत समझकर सड़क पर फेंक दिया. उन लोगों ने व्यापारी की जेब से करीब 19 हजार रुपए भी निकाल लिए.

यह भी पढ़ें: तस्करों ने पुलिस पर की Firing, 1 करोड़ की अफीम जब्त

अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने व्यापारी पर हुए हमले को गंभीर बताया. साथ ही कहा, कांग्रेस के शासनकाल में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आम लोगों में डर का माहौल है. दिनदहाड़े बदमाशों ने व्यापारी पर हमला किया, यह जघन्य अपराध है. अगर तुरंत प्रभाव से व्यापारी उत्तम खंडेलवाल पर हमला करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदर्शन किया जाएगा.

Last Updated : Jun 24, 2021, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.