अलवर. जिले में कोरोना वायरस धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. आए दिन नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को कोरोना के 11 पॉजिटिव नए मामले सामने आए. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य व प्रशासन की तरफ से जिले में 11 थाना क्षेत्र स्थित जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है. सभी जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात है.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे करने का काम कर रही हैं. जिले के आला अधिकारी पल-पल की खबर ले रहे हैं., इन सबके बीच कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को खासी परेशानी हो रही है. खाद्य सामग्री के लिए उनको घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. इसके अलावा सब्जी, राशन, गैस सिलेंडर के लिए दिक्कत उठानी पड़ रही है. इस दौरान अलवर के कई कॉलोनी व महल्लों में पानी सप्लाई भी नहीं हो रहा जिससे लोग परेशान हो रहे हैं.
पढ़ें- राशन वितरण में नगर निगम की कार्यशैली से जयपुर शहर पर लगा कलंक का टीका: अशोक लाहोटी
सर्वे के नाम पर हो रही है खानापूर्ति
स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार जिले में सर्वे कर रही हैं. स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि उसने लाखों लोगों की स्क्रीनिंग की है, लेकिन असल में सर्वे के नाम पर खिलवाड़ हो रहा है. दरअसल, आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर लोगों का नाम लिख रही हैं. तो यहां सवाल ये हुआ कि बिना किसी उपकरण के कैसी स्क्रीनिंग की जा रही है.