ETV Bharat / city

अलवर के 11 थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू, लोगों को सामान के लिए आ रही परेशानी - लोगों को नहीं मिल रहा सामान

अलवर में लगातार कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. जिले में इस समय 11 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को खाद्य सामग्री व अन्य जरूरत के सामान के लिए खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.

alwar news, rajasthan news, hindi news
कर्फ्यू क्षेत्र में लोगों को सामान के लिए हो रही दिक्कत
author img

By

Published : May 12, 2020, 5:47 PM IST

अलवर. जिले में कोरोना वायरस धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. आए दिन नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को कोरोना के 11 पॉजिटिव नए मामले सामने आए. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य व प्रशासन की तरफ से जिले में 11 थाना क्षेत्र स्थित जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है. सभी जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात है.

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे करने का काम कर रही हैं. जिले के आला अधिकारी पल-पल की खबर ले रहे हैं., इन सबके बीच कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को खासी परेशानी हो रही है. खाद्य सामग्री के लिए उनको घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. इसके अलावा सब्जी, राशन, गैस सिलेंडर के लिए दिक्कत उठानी पड़ रही है. इस दौरान अलवर के कई कॉलोनी व महल्लों में पानी सप्लाई भी नहीं हो रहा जिससे लोग परेशान हो रहे हैं.

कर्फ्यू क्षेत्र में लोगों को सामान के लिए हो रही दिक्कत
इस संबंध में विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि खाद्य सामग्री के लिए कर्फ्यू क्षेत्रों में छूट दी जाएगी. उस समय में लोग खाद्य सामग्री ले सकते हैं. इसके अलावा दूध, सब्जी, राशन की दुकानें कुछ घंटों के लिए खोली जाएंगी. लोगों को कोई परेशानी ना हो इसका प्रशासन की तरफ से पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

पढ़ें- राशन वितरण में नगर निगम की कार्यशैली से जयपुर शहर पर लगा कलंक का टीका: अशोक लाहोटी

सर्वे के नाम पर हो रही है खानापूर्ति

स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार जिले में सर्वे कर रही हैं. स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि उसने लाखों लोगों की स्क्रीनिंग की है, लेकिन असल में सर्वे के नाम पर खिलवाड़ हो रहा है. दरअसल, आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर लोगों का नाम लिख रही हैं. तो यहां सवाल ये हुआ कि बिना किसी उपकरण के कैसी स्क्रीनिंग की जा रही है.

अलवर. जिले में कोरोना वायरस धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. आए दिन नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को कोरोना के 11 पॉजिटिव नए मामले सामने आए. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य व प्रशासन की तरफ से जिले में 11 थाना क्षेत्र स्थित जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है. सभी जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात है.

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे करने का काम कर रही हैं. जिले के आला अधिकारी पल-पल की खबर ले रहे हैं., इन सबके बीच कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को खासी परेशानी हो रही है. खाद्य सामग्री के लिए उनको घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. इसके अलावा सब्जी, राशन, गैस सिलेंडर के लिए दिक्कत उठानी पड़ रही है. इस दौरान अलवर के कई कॉलोनी व महल्लों में पानी सप्लाई भी नहीं हो रहा जिससे लोग परेशान हो रहे हैं.

कर्फ्यू क्षेत्र में लोगों को सामान के लिए हो रही दिक्कत
इस संबंध में विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि खाद्य सामग्री के लिए कर्फ्यू क्षेत्रों में छूट दी जाएगी. उस समय में लोग खाद्य सामग्री ले सकते हैं. इसके अलावा दूध, सब्जी, राशन की दुकानें कुछ घंटों के लिए खोली जाएंगी. लोगों को कोई परेशानी ना हो इसका प्रशासन की तरफ से पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

पढ़ें- राशन वितरण में नगर निगम की कार्यशैली से जयपुर शहर पर लगा कलंक का टीका: अशोक लाहोटी

सर्वे के नाम पर हो रही है खानापूर्ति

स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार जिले में सर्वे कर रही हैं. स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि उसने लाखों लोगों की स्क्रीनिंग की है, लेकिन असल में सर्वे के नाम पर खिलवाड़ हो रहा है. दरअसल, आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर लोगों का नाम लिख रही हैं. तो यहां सवाल ये हुआ कि बिना किसी उपकरण के कैसी स्क्रीनिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.