ETV Bharat / city

अलविदा 2019: पपला गुर्जर, थानागाजी गैंगरेप मामले ने पूरे देश में अलवर को किया बदनाम - लॉकअप ब्रेक कांड

साल 2019 का बितने को है, लेकिन इस बीतने वाले साल पर नजर डालें तो अलवर क्राइम कैपिटल बना. बहरोड़ में चाहे लॉकअप ब्रेक कांड में पपला गुर्जर की फरारी हो या फिर थानागाजी गैंगरेप मामला. इन सबके अलावा कई वारदातों ने अलवर को पूरे प्रदेश सहित देश में बदनाम किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद को अलवर को क्रिटिकल जिला बताया. इस साल जिला अपराध का रहा गढ़ रहा, देखिए अलवर से स्पेशल रिपोर्ट...

अलवर बना क्राइम कैपिटल
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 5:31 PM IST

अलवर. प्रदेश में अगर अपराध की बात करें तो सबसे ज्यादा अलवर में हो रहे है. ऐसे में साल 2019 ने अलवर जिले पर कई बदनामी के दाग लगे. अलवर में ऐसी कई बड़ी घटनाएं हुईं, जिसने ना सिर्फ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे, बल्कि संगीन अपराधों ने मानवता को भी झकझोर कर रख दिया.

अलवर बना क्राइम कैपिटल

थानागाजी गैंगरेप ने किया शर्मसार
ऐसा ही मामला थानागाजी में सामने आया. जहां 26 अप्रेल को थानागाजी इलाके में बाजार जा रहे दंपति को रास्ते में रोककर 5 दरिंदों ने पति के सामने पत्नी से बारी-बारी से दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 30 अप्रेल को जिला पुलिस अधीक्षक को मामले की शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए 2 मई को मामला दर्ज किया. लोकसभा चुनाव के कारण मामले को दबा कर रखा. मामला सुर्खियों में आने के बाद तत्काल पुलिस अधीक्षक सहित थाना प्रभारी व कई पुलिसकर्मियों को हटाया गया. इस मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार हुए. घटना के बाद कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री व सचिन पायलट सहित कई दिग्गज नेता थानागाजी पहुंचे. प्रदेश सरकार की तरफ से पीड़िता को पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी दी गई.

पढ़ें- अलविदा 2019 : राजस्थान पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा साल

बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड
5 सितंबर की देर रात बहरोड़ थाना पुलिस ने हरियाणा के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर महेंद्रगढ़ के सिरौली निवासी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को 31.90 लाख रूपए के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस से मिलीभगत कर पगला अगले दिन 6 सितंबर को अपने साथियों के साथ बहरोड़ थाने पर एके-47 से हमला कर दिया. थाने पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर बदमाश पपला गुर्जर को छुड़ा कर ले गए. इस घटना के बाद बहरोड़ थाने के 2 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया. थाना अधिकारी डीएसपी सहित सभी को हटाया गया और इस मामले में पुलिस ने 24 बदमाशों को गिरफ्तार किया, लेकिन पपला गुर्जर अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.

बहरोड़, भिवाड़ी में सबसे ज्यादा आपराधिक वारदातें
इसके अलावा बहरोड़, भिवाड़ी में सबसे ज्यादा घटनाएं हुई. बहरोड़ की बात करें तो लादेन गैंग ने डेयरी पर फायरिंग की 30 नवंबर को बहरोड़ के विक्रम उर्फ लादेन गैंग ने गोकुल पुर गांव में एक डेयरी पर फायरिंग की और कई गाड़ियों में आग लगा दी. मामले में 16 दिसंबर को पुलिस ने लादेन गैंग के 7 जनों को गिरफ्तार किया.

इस साल भिवाड़ी को मिला नया एसपी
अपराध की दृष्टि से अतिसंवेदनशील अलवर जिले में 2 एसपी बैठाने की मांग लंबे समय से चल रही थी, लेकिन थानागाजी गैंगरेप की घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर में प्रेस वार्ता के दौरान अलवर को क्रिटिकल जिला बताते हुए यहां 2 एसपी बैठाने की घोषणा की थी. जिसके बाद 15 अगस्त को भिवाड़ी को विधिवत रूप से पुलिस जिला बनाते हुए. यहां आईपीएस अमनदीप सिंह कपूर को पहला एसपी लगाए गए.

147 अपराधियों पर एक साथ इनाम
भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने 13 अक्टूबर को 145 वांछित अपराधियों पर एक साथ इनाम की घोषणा की. सभी अपराधियों पर तीन तीन हजार के इनाम घोषित किए गए. इसके अलावा बहरोड़ थाने में फायरिंग की घटना के बाद राजस्थान पुलिस ने पपला गुर्जर पर एक लाख का इनाम घोषित किया और गैंग के कई सदस्यों पर 50 50 हजार का इनाम व अन्य पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया.

अलवर में सामने आई अन्य घटनाएं

  • 1 जनवरी को सूर्य नगर निवासी चंदा अपनी बड़ी बहन बीना के साथ चूड़ी मार्केट की एक दुकान पर आई. जहां अपने साथ 8 महीने के बेटे विवेक को छोड़कर खरीदारी करने लगी. बीना की दुकानदार पर खरीदारी करने आई दो बहनों ने बच्चे को खिलाने के बहाने से लिया उठाकर ले गई.
  • 9 दिसंबर 2018 की रात करीब 8 बजे अलवर के केंद्रीय बस स्टैंड के कार्यालय परिसर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर लूटपाट करने का प्रयास किया. इस घटना में 40 लाख रुपए लूटने से बचे, तो वहीं इस मामले में 11 जनवरी 2019 को पुलिस ने खुलासा करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया.
  • 16 जनवरी की शाम चौपांकी के गांव जीवाणा निवासी हरीश जाटव बाइक पर सवार होकर भिवाड़ी से आगे अपने गांव जा रहा था. रास्ते में फैसला गांव में उसकी बाइक एक महिला से टकरा गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने हरीश पर जमकर हमला कर दिया और उसको मौके पर छोड़कर फरार हो गए. बाद में लोगों ने उसे अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. इस मॉब लीचिंग मामले में न्याय के लिए लड़ रहे पिता ने आत्महत्या कर ली, लेकिन उसके बाद भी परिवार को न्याय नहीं मिला.
  • 29 जुलाई को बहरोड़ से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े जसराम उर्फ रसिया गुर्जर को गांव में गोली मारकर बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. जसराम खुद भी गैंगस्टर था और बहरोड़ थाने ने उसको हिस्ट्रीशीटर घोषित किया था. जसराम की हत्या के पीछे बहरोड़ के कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन और हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू का हाथ बताया गया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- अलविदा 2019: झुंझुनूं को कलंकित करने वाला कृत्य, जब 12 मासूम छात्रों से किया कुकर्म

1 साल में अलवर में लगे 4 एसपी
2019 में अलवर जिले में 4 एसपी लगाए गए. 9 जनवरी को तत्कालीन अलवर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह का तबादला हुआ और उनके स्थान पर राजीव प्रचार को अलवर एसपी लगाया गया. थानागाजी गैंगरेप की घटना में पुलिस की लापरवाही उजागर होने पर मई माह में अलवर एसपी राजीव प्रचार को एपीओ किया गया. इसके बाद पारिश देशमुख को अलवर एसपी के रूप में तैनात किया गया. 3 माह बाद ही अलवर को नया पुलिस जिला घोषित कर अमनदीप सिंह को भिवाड़ी एसपी लगाया गया. अभी अलवर में दो एसपी तैनात हैं.

अपराध के आंकड़ों पर नजर डालें तो अलवर पुलिस जिले में कुल 5351 मामले दर्ज हुए. जिनमें से...

  • हत्या-51
  • हत्या का प्रयास-34
  • डकैती- 02
  • लूट- 52
  • अपहरण- 283
  • बलात्कार- 221
  • दंगा- 05
  • धोखाधड़ी- 157
  • चोरी- 1845

इस तरह से भिवाड़ी की बात करें, तो यहां कुल 4425 मामले दर्ज हुए जिनमें से...

  • हत्या- 60
  • हत्या के प्रयास- 41
  • डकैती- 02
  • लूट- 73
  • अपहरण- 204
  • बलात्कार- 137
  • दंगा- 00
  • धोखाधड़ी- 119
  • चोरी- 1483

पहलू हत्याकांड मामले पर आए फैसले ने सरकार को हिलाया
1 अप्रेल 2017 को पिकअप गाड़ी में गोवंश लेकर जा रहे पहलू खां और उसके लड़कों के साथ बहरोड़ हाईवे पर भीड़ ने मारपीट की. जिसमें पहलू खान की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी बनाए. जिसमें से तीन नाबालिग है. बहुचर्चित पहलू खां प्रकरण में 14 अगस्त 2019 को अलवर के अपर जिला एवं सेशन न्यायालय संख्या एक ने फैसला सुनाया. जिसमें संदेह का लाभ देते हुए सभी छह आरोपियों को बरी कर दिया गया है. न्यायालय के फैसले से सरकार हिल गई. राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन कर मामले की पूरी जांच कराई और हाईकोर्ट में अपील की फिलहाल मामला हाईकोर्ट में लंबित है.

पढ़ें- अलविदा 2019: बूंदी में आई प्राकृतिक आपदा इस साल दे गई कई जख्म, 11 लोगों की गई थी जान; 2025 आशियाने तबाह

मोबाइल चोरी गैंग का खुलासा
इसके अलावा अहम घटनाओं की बात करें तो 13 जनवरी को बिहार के घोड़ासर गैंग ने अलवर के पुलिस कंट्रोल रूम के सामने एक मोबाइल शोरूम में करीब लाखों रुपए के मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए गैंग के करीब आधा दर्जन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. यह गैंग देशभर में मोबाइल चोरी कर नेपाल उन मोबाइलों को बेचता था.

अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार
इसके अलावा अलवर पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया. 27 अगस्त को गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने हरियाणा से हथियार लाने वाले गैंग से 12 अवैध हथियार और दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किए. इसके अलावा चेन लुटेरों ने साल भर जमकर आतंक मचाया. 10 मार्च को मालाखेड़ा क्षेत्र के गांव केयर वाला की हल्ला की ढाणी में रविवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी. इसमें एक पक्ष के 3 लोगों की मौत हो गई थी.

इसके अलावा नाइजीरियन गैंग ने रिटायर प्रिंसिपल से 71 लाख रुपए ऑनलाइन दोस्ती करके ठगे. 2 फरवरी को दिनदहाड़े तीन गाड़ियों में आए बदमाशों ने हसन खां मेवात नगर से होटल व्यापारी को अपना घर शालीमार निवासी राम बिहारी कौशिक का अपहरण किया. उसके बाद उसको जमकर पीटा. इसके अलावा भी दर्जनों घटनाओं ने अलवर को बदनाम किया.

अलवर. प्रदेश में अगर अपराध की बात करें तो सबसे ज्यादा अलवर में हो रहे है. ऐसे में साल 2019 ने अलवर जिले पर कई बदनामी के दाग लगे. अलवर में ऐसी कई बड़ी घटनाएं हुईं, जिसने ना सिर्फ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे, बल्कि संगीन अपराधों ने मानवता को भी झकझोर कर रख दिया.

अलवर बना क्राइम कैपिटल

थानागाजी गैंगरेप ने किया शर्मसार
ऐसा ही मामला थानागाजी में सामने आया. जहां 26 अप्रेल को थानागाजी इलाके में बाजार जा रहे दंपति को रास्ते में रोककर 5 दरिंदों ने पति के सामने पत्नी से बारी-बारी से दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 30 अप्रेल को जिला पुलिस अधीक्षक को मामले की शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए 2 मई को मामला दर्ज किया. लोकसभा चुनाव के कारण मामले को दबा कर रखा. मामला सुर्खियों में आने के बाद तत्काल पुलिस अधीक्षक सहित थाना प्रभारी व कई पुलिसकर्मियों को हटाया गया. इस मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार हुए. घटना के बाद कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री व सचिन पायलट सहित कई दिग्गज नेता थानागाजी पहुंचे. प्रदेश सरकार की तरफ से पीड़िता को पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी दी गई.

पढ़ें- अलविदा 2019 : राजस्थान पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा साल

बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड
5 सितंबर की देर रात बहरोड़ थाना पुलिस ने हरियाणा के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर महेंद्रगढ़ के सिरौली निवासी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को 31.90 लाख रूपए के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस से मिलीभगत कर पगला अगले दिन 6 सितंबर को अपने साथियों के साथ बहरोड़ थाने पर एके-47 से हमला कर दिया. थाने पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर बदमाश पपला गुर्जर को छुड़ा कर ले गए. इस घटना के बाद बहरोड़ थाने के 2 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया. थाना अधिकारी डीएसपी सहित सभी को हटाया गया और इस मामले में पुलिस ने 24 बदमाशों को गिरफ्तार किया, लेकिन पपला गुर्जर अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.

बहरोड़, भिवाड़ी में सबसे ज्यादा आपराधिक वारदातें
इसके अलावा बहरोड़, भिवाड़ी में सबसे ज्यादा घटनाएं हुई. बहरोड़ की बात करें तो लादेन गैंग ने डेयरी पर फायरिंग की 30 नवंबर को बहरोड़ के विक्रम उर्फ लादेन गैंग ने गोकुल पुर गांव में एक डेयरी पर फायरिंग की और कई गाड़ियों में आग लगा दी. मामले में 16 दिसंबर को पुलिस ने लादेन गैंग के 7 जनों को गिरफ्तार किया.

इस साल भिवाड़ी को मिला नया एसपी
अपराध की दृष्टि से अतिसंवेदनशील अलवर जिले में 2 एसपी बैठाने की मांग लंबे समय से चल रही थी, लेकिन थानागाजी गैंगरेप की घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर में प्रेस वार्ता के दौरान अलवर को क्रिटिकल जिला बताते हुए यहां 2 एसपी बैठाने की घोषणा की थी. जिसके बाद 15 अगस्त को भिवाड़ी को विधिवत रूप से पुलिस जिला बनाते हुए. यहां आईपीएस अमनदीप सिंह कपूर को पहला एसपी लगाए गए.

147 अपराधियों पर एक साथ इनाम
भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने 13 अक्टूबर को 145 वांछित अपराधियों पर एक साथ इनाम की घोषणा की. सभी अपराधियों पर तीन तीन हजार के इनाम घोषित किए गए. इसके अलावा बहरोड़ थाने में फायरिंग की घटना के बाद राजस्थान पुलिस ने पपला गुर्जर पर एक लाख का इनाम घोषित किया और गैंग के कई सदस्यों पर 50 50 हजार का इनाम व अन्य पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया.

अलवर में सामने आई अन्य घटनाएं

  • 1 जनवरी को सूर्य नगर निवासी चंदा अपनी बड़ी बहन बीना के साथ चूड़ी मार्केट की एक दुकान पर आई. जहां अपने साथ 8 महीने के बेटे विवेक को छोड़कर खरीदारी करने लगी. बीना की दुकानदार पर खरीदारी करने आई दो बहनों ने बच्चे को खिलाने के बहाने से लिया उठाकर ले गई.
  • 9 दिसंबर 2018 की रात करीब 8 बजे अलवर के केंद्रीय बस स्टैंड के कार्यालय परिसर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर लूटपाट करने का प्रयास किया. इस घटना में 40 लाख रुपए लूटने से बचे, तो वहीं इस मामले में 11 जनवरी 2019 को पुलिस ने खुलासा करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया.
  • 16 जनवरी की शाम चौपांकी के गांव जीवाणा निवासी हरीश जाटव बाइक पर सवार होकर भिवाड़ी से आगे अपने गांव जा रहा था. रास्ते में फैसला गांव में उसकी बाइक एक महिला से टकरा गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने हरीश पर जमकर हमला कर दिया और उसको मौके पर छोड़कर फरार हो गए. बाद में लोगों ने उसे अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. इस मॉब लीचिंग मामले में न्याय के लिए लड़ रहे पिता ने आत्महत्या कर ली, लेकिन उसके बाद भी परिवार को न्याय नहीं मिला.
  • 29 जुलाई को बहरोड़ से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े जसराम उर्फ रसिया गुर्जर को गांव में गोली मारकर बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. जसराम खुद भी गैंगस्टर था और बहरोड़ थाने ने उसको हिस्ट्रीशीटर घोषित किया था. जसराम की हत्या के पीछे बहरोड़ के कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन और हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू का हाथ बताया गया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- अलविदा 2019: झुंझुनूं को कलंकित करने वाला कृत्य, जब 12 मासूम छात्रों से किया कुकर्म

1 साल में अलवर में लगे 4 एसपी
2019 में अलवर जिले में 4 एसपी लगाए गए. 9 जनवरी को तत्कालीन अलवर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह का तबादला हुआ और उनके स्थान पर राजीव प्रचार को अलवर एसपी लगाया गया. थानागाजी गैंगरेप की घटना में पुलिस की लापरवाही उजागर होने पर मई माह में अलवर एसपी राजीव प्रचार को एपीओ किया गया. इसके बाद पारिश देशमुख को अलवर एसपी के रूप में तैनात किया गया. 3 माह बाद ही अलवर को नया पुलिस जिला घोषित कर अमनदीप सिंह को भिवाड़ी एसपी लगाया गया. अभी अलवर में दो एसपी तैनात हैं.

अपराध के आंकड़ों पर नजर डालें तो अलवर पुलिस जिले में कुल 5351 मामले दर्ज हुए. जिनमें से...

  • हत्या-51
  • हत्या का प्रयास-34
  • डकैती- 02
  • लूट- 52
  • अपहरण- 283
  • बलात्कार- 221
  • दंगा- 05
  • धोखाधड़ी- 157
  • चोरी- 1845

इस तरह से भिवाड़ी की बात करें, तो यहां कुल 4425 मामले दर्ज हुए जिनमें से...

  • हत्या- 60
  • हत्या के प्रयास- 41
  • डकैती- 02
  • लूट- 73
  • अपहरण- 204
  • बलात्कार- 137
  • दंगा- 00
  • धोखाधड़ी- 119
  • चोरी- 1483

पहलू हत्याकांड मामले पर आए फैसले ने सरकार को हिलाया
1 अप्रेल 2017 को पिकअप गाड़ी में गोवंश लेकर जा रहे पहलू खां और उसके लड़कों के साथ बहरोड़ हाईवे पर भीड़ ने मारपीट की. जिसमें पहलू खान की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी बनाए. जिसमें से तीन नाबालिग है. बहुचर्चित पहलू खां प्रकरण में 14 अगस्त 2019 को अलवर के अपर जिला एवं सेशन न्यायालय संख्या एक ने फैसला सुनाया. जिसमें संदेह का लाभ देते हुए सभी छह आरोपियों को बरी कर दिया गया है. न्यायालय के फैसले से सरकार हिल गई. राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन कर मामले की पूरी जांच कराई और हाईकोर्ट में अपील की फिलहाल मामला हाईकोर्ट में लंबित है.

पढ़ें- अलविदा 2019: बूंदी में आई प्राकृतिक आपदा इस साल दे गई कई जख्म, 11 लोगों की गई थी जान; 2025 आशियाने तबाह

मोबाइल चोरी गैंग का खुलासा
इसके अलावा अहम घटनाओं की बात करें तो 13 जनवरी को बिहार के घोड़ासर गैंग ने अलवर के पुलिस कंट्रोल रूम के सामने एक मोबाइल शोरूम में करीब लाखों रुपए के मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए गैंग के करीब आधा दर्जन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. यह गैंग देशभर में मोबाइल चोरी कर नेपाल उन मोबाइलों को बेचता था.

अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार
इसके अलावा अलवर पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया. 27 अगस्त को गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने हरियाणा से हथियार लाने वाले गैंग से 12 अवैध हथियार और दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किए. इसके अलावा चेन लुटेरों ने साल भर जमकर आतंक मचाया. 10 मार्च को मालाखेड़ा क्षेत्र के गांव केयर वाला की हल्ला की ढाणी में रविवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी. इसमें एक पक्ष के 3 लोगों की मौत हो गई थी.

इसके अलावा नाइजीरियन गैंग ने रिटायर प्रिंसिपल से 71 लाख रुपए ऑनलाइन दोस्ती करके ठगे. 2 फरवरी को दिनदहाड़े तीन गाड़ियों में आए बदमाशों ने हसन खां मेवात नगर से होटल व्यापारी को अपना घर शालीमार निवासी राम बिहारी कौशिक का अपहरण किया. उसके बाद उसको जमकर पीटा. इसके अलावा भी दर्जनों घटनाओं ने अलवर को बदनाम किया.

Intro:नोट- घटनाओं की तारीख के आधार पर ऑफिस से वीडियो अरेंज कर पैकेज तैयार करवाए।

अलवर
साल 2019 का समापन हो रहा है तो दूसरी तरफ साल 2020 के स्वागत की तैयारी चल रही है। इन सबके बीच 2019 पर नजर डालें तो इस साल में पपला गुर्जर फरारी मामला व थानागाजी गैंगरेप मामले ने अलवर को पूरे देश में बदनाम किया। इसके अलावा साल भर हत्या और बलात्कार की चीख सुनाई दी। बदमाशों ने गोलियों से अलवर को छलनी किया। तो पुलिस व न्यायपालिका ने दी सख्ती दिखाते हुए अपराधियों को सजा सुनाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को थानागाजी घटना के बाद अलवर आना पड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर को क्रिटिकल जिला कहा।


Body:साल 2019 का समापन हो रहा है व लोग 2020 के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। इन सबके बीच जो साल बीत रहा है उस पर नजर डालें। तो साल 2019 ने अलवर को खासा बदनाम किया व कई दर्द दिए। साल के अप्रैल माह में 26 अप्रैल को थानागाजी इलाके में बाजार जा रहे दंपति को रास्ते में रोककर 5 दरिंदों ने रेत के टीलों के बीच में पति के सामने पत्नी से बारी-बारी से दुष्कर्म किया व उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 30 अप्रैल को जिला पुलिस अधीक्षक को मामले की शिकायत दी गई। लेकिन पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए 2 मई को मामला दर्ज किया। लोकसभा चुनाव के कारण मामले को दबा कर रखा। मामला सुर्खियों में आने के बाद तत्काल पुलिस अधीक्षक सहित थाना प्रभारी व कई पुलिसकर्मियों को हटाया गया। इस मामले में छह आरोपी गिरफ्तार हुए घटना के बाद कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री व सचिन पायलट सहित कई दिग्गज नेता थानागाजी पहुंचे। प्रदेश सरकार की तरफ से पीड़िता को पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी दी गई।

इसी तरह से 5 सितंबर की देर रात बहरोड़ थाना पुलिस ने हरियाणा के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर महेंद्रगढ़ के सिरौली निवासी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को 31.90 लाख रूपए के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस से मिलीभगत कर पगला अगले दिन 6 सितंबर को अपने साथियों के साथ बहरोड थाने पर एके-47 से हमला कर दिया। थाने पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर बदमाश पपला गुर्जर को छुड़ा कर ले गए। इस घटना के बाद बहरोड थाने के 2 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया। थाना अधिकारी डीएसपी सहित सभी को हटाया गया व इस मामले में पुलिस ने 24 बदमाशों को गिरफ्तार किया। लेकिन पपला गुर्जर अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। इसके अलावा बहरोड भिवाड़ी में सबसे ज्यादा घटनाएं हुई। बहरोड की बात करें तो लादेन गैंग ने डेयरी पर फायरिंग की 30 नवंबर को बहरोड़ के विक्रम उर्फ लादेन गैंग ने गोकुल पुर गांव में एक डेयरी पर फायरिंग की और कई गाड़ियों में आग लगा दी। मामले में 16 दिसंबर को पुलिस ने लादेन गैंग के 7 जनों को गिरफ्तार किया।

इस साल भिवाड़ी को मिला नया एसपी
अपराध की दृष्टि से अतिसंवेदनशील अलवर जिले में 2 एसपी बैठाने की मांग लंबे समय से चल रही थी। लेकिन थानागाजी गैंगरेप की घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर में प्रेस वार्ता के दौरान अलवर को क्रिटिकल जिला बताते हुए यहां 2 एसपी बैठाने की घोषणा की थी। जिसके बाद 15 अगस्त को भिवाड़ी को विधिवत रूप से पुलिस जिला बनाते हुए। यहां आईपीएस अमनदीप सिंह कपूर को पहला एसपी लगाया गया।

147 अपराधियों पर एक साथ इनाम
भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने 13 अक्टूबर को 145 वांछित अपराधियों पर एक साथ इनाम की घोषणा की सभी अपराधियों पर तीन तीन हजार के इनाम घोषित किए गए। इसके अलावा बहरोड़ थाने में फायरिंग की घटना के बाद राजस्थान पुलिस ने पपला गुर्जर पर एक लाख का इनाम घोषित किया। तथा गैंग के कई सदस्यों पर 50 50 हजार का इनाम व अन्य पर 10 10 हजार का इनाम घोषित किया गया।

अन्य घटनाएं
1 जनवरी को सूर्य नगर निवासी चंदा अपनी बड़ी बहन बीना की चूड़ी मार्केट स्थित दुकान पर आई और अपने साथ 8 माह के बेटे विवेक को छोड़कर खरीदारी करने लगी। बीना की दुकानदार पर खरीदारी करने आई दो बहनों ने बच्चे को खिलाने के बहाने से लिया उठाकर ले गई।

9 दिसंबर 2018 की रात करीब 8 बजे अलवर के केंद्रीय बस स्टैंड के कार्यालय परिसर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर लूटपाट करने का प्रयास किया। इस घटना में 40 लाख रुपए लूटने से बचे। तो वहीं इस मामले में 11 जनवरी 2019 को पुलिस ने खुलासा करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया।

7 जुलाई को एमआईए थाना इलाके के लिए घेगोली मोड़ पर एक अनियंत्रित होकर ट्रोले ने बाइक पर जा रहे पांच लोगों को कुचल दिया। इसमें सभी पांचों लोगों की मौत हो गई। तो इसमें एक पुलिसकर्मी भी मारा गया।

16 जुलाई को शहर के वार्ड संख्या 41 के पार्षद कपिल राज शर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई। दिवाकरी मोड़ के समीप एक चेचिस की टक्कर लगने से कपिलराज की मौत हुई। इस घटना ने सभी को जज जोड़ कर रख दिया। क्योंकि कपिल राज शर्मा खुद जनता के मुद्दों के लिए हमेशा लड़े।

16 जनवरी की शाम चौपांकी के गांव जीवाणा निवासी हरीश जाटव बाइक पर सवार होकर भिवाड़ी से आगे अपने गांव जा रहा था। रास्ते में फैसला गांव में उसकी बाइक एक महिला से टकरा गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने हरीश पर जमकर हमला कर दिया व उसको मौके पर छोड़कर फरार हो गए। बाद में लोगों ने उसे अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। इस मोबलीचिंग मामले में न्याय के लिए लड़ रहे पिता ने आत्महत्या कर ली लेकिन उसके बाद भी परिवार को न्याय नहीं मिला।

29 जुलाई को बहरोड़ से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े जसराम उर्फ रसिया गुर्जर को गांव में गोली मारकर बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। जसराम खुद गैंगस्टर था और बहरोड थाने में उसके खिलाफ हिस्ट्री शीट खुली हुई थी। जसराम की हत्या के पीछे बहरोड़ के कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन और हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू का हाथ बताया गया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया।ब

1 साल में अलवर में लगे 4 एसपी
2019 में अलवर जिले में 4 एसपी लगाए गए। 9 जनवरी को तत्कालीन अलवर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह का तबादला हुआ और उनके स्थान पर राजीव प्रचार को अलवर एसपी लगाया गया। थानागाजी गैंगरेप की घटना में पुलिस की लापरवाही उजागर होने पर मई माह में अलवर एसपी राजीव प्रचार को एपीओ किया गया। इसके बाद पारिश देशमुख को अलवर एसपी के रूप में तैनात किया गया। 3 माह बाद ही अलवर को नया पुलिस जिला घोषित कर अमनदीप सिंह को भिवाड़ी एसपी लगाया गया अभी अलवर में दो एसपी तैनात हैं।


Conclusion:अपराध के आंकड़ों पर नजर डालें तो अलवर पुलिस जिले में

हत्या 51
हत्या का प्रयास 34
डकैती 02
लूट 52
अपहरण 283
बलात्कार 221
दंगा 05
धोखाधड़ी 157
चोरी 1845
कुल 5351

इस तरह से भिवाड़ी की बात करें। तो यहां
हत्या 60 मामले
हत्या के प्रयास 41
डकैती 02
लूट 73
अपहरण 204
बलात्कार 137
दंगा 00
धोखाधड़ी 119
चोरी 1483
कुल 4425 दर्ज

पहलू हत्याकांड मामले पर आए फैसले ने सरकार को हिलाया
1 अप्रैल 2017 को पिकअप गाड़ी में गोवंश लेकर जा रहे पहलू खा और उसके लड़कों के साथ बहरोड़ हाईवे पर भीड़ ने मारपीट की। जिसमें पहलू खान की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी बनाए। जिसमें से तीन नाबालिग है। बहुचर्चित पहलू खां प्रकरण में 14 अगस्त 2019 को अलवर के अपर जिला एवं सेशन न्यायालय संख्या एक ने फैसला सुनाया। जिसमें संदेह का लाभ देते हुए सभी छह आरोपियों को बरी कर दिया गया है। न्यायालय के फैसले से सरकार हिल गई। राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन कर मामले की पूरी जांच कराई और हाईकोर्ट में अपील की फिलहाल मामला हाईकोर्ट में लंबित है।

एक नजर
इसके अलावा अहम घटनाओं की बात करें तो 13 जनवरी को बिहार के घोड़ासर गैंग ने अलवर के पुलिस कंट्रोल रूम के सामने एक मोबाइल शोरूम में करीब लाखों रुपए के मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने जनता से जांच पड़ताल करते हुए गैंग के करीब आधा दर्जन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। यह गैंग देशभर में मोबाइल चोरी कर नेपाल उन मोबाइलों को बेचता था। इसके अलावा अलवर पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया। 27 अगस्त को गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने हरियाणा से हथियार लाने वाले गैंग से 12 अवैध हथियार और दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा चेन लुटेरों ने साल भर जमकर आतंक मचाया। 10 मार्च को मालाखेड़ा क्षेत्र के गांव केयर वाला की हल्ला की ढाणी में रविवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। इसमें एक पक्ष के 3 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा नाइजीरियन गैंग ने रिटायर प्रिंसिपल से 71 लाख रुपए ऑनलाइन दोस्ती करके ठगे। 2 फरवरी को दिनदहाड़े तीन गाड़ियों में आए बदमाशों ने हसन खा मेवात नगर से होटल व्यापारी को अपना घर शालीमार निवासी राम बिहारी कौशिक का अपहरण किया। उसके बाद उसको एक कोर्ट में ले जाकर जमकर पीटा। इसके अलावा भी दर्जनों घटनाओं ने अलवर को बदनाम किया।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.