ETV Bharat / city

अलवर: जयपुर से अलवर पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन, मुंगस्का स्थित भंडारण कक्ष में रखी गई - मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओमप्रकाश मीणा

अलवर में गुरुवार को जयपुर से चिकित्सा विभाग की टीम 24 हजार 900 वैक्सीन की पहली खेप मुंगास्का स्थित जिला टीकाकरण भंडार में लेकर पहुंची. अलवर में 16 जनवरी को हेल्थ वर्करो को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश मीणा, आरसीएचओ अरविंद गेट सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें, Vaccine Storage Room
जयपुर से अलवर पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:51 PM IST

अलवर. कोरोना वैक्सीन की शुभ घड़ी अब आ गई है. केंद्र सरकार की घोषणा के बाद 16 जनवरी से प्रथम फेज में हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसकी अलवर में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. गुरुवार को जयपुर से चिकित्सा विभाग की टीम 24 हजार 900 वैक्सीन की पहली खेप मुंगास्का स्थित जिला टीकाकरण भंडार में लेकर पहुंची.

वहीं, अलवर में 16 जनवरी को हेल्थ वर्करो को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश मीणा, आरसीएचओ अरविंद गेट सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

जयपुर से अलवर पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की वैक्सीन के 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तापमान पर सुरक्षित भंडारण के लिए जिला वैक्सीन स्टोर में पांच आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर (आईएलआर) तैयार किए गए हैं. इसमें वैक्सीन के 5 लाख डोज सुरक्षित रखे जा सकेंगे.

मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के बाद देशभर में कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी. जिसके प्रथम चरण में जयपुर से चलकर 24 हजार 900 कोविशील्ड वैक्सीन की खेप अलवर पहुंच गई है. एक बॉक्स के अंदर 3 हजार वैक्सीन बताई जा रही है. वहीं, एक वाइल में करीब 10 डोज है.

पढ़ें- अलवर : कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में ड्राई रन किया गया आयोजित

उन्होंने बताया कि अलवर जिले में अलग-अलग सेंटरों पर वैक्सीन भंडारण कक्ष से वैक्सीन का वितरण किया जाएगा. वैक्सीन भंडारण कक्ष के बाहर सुरक्षा को देखते हुए 24 घंटे पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं. अब 16 जनवरी से रिहर्सल के मुताबिक कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा. बुधवार को जिले में बानसूर, कठूमर, किशनगढ़ बास, बहरोड़, लक्ष्मणगढ़, अकबरपुर, मुंडावर, राजगढ़, कोटकासिम, पिनान, रामगढ़, तिजारा और थानागाजी सहित शाहजहांपुर में टीकाकरण का रिहर्सल किया गया था.

अलवर. कोरोना वैक्सीन की शुभ घड़ी अब आ गई है. केंद्र सरकार की घोषणा के बाद 16 जनवरी से प्रथम फेज में हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसकी अलवर में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. गुरुवार को जयपुर से चिकित्सा विभाग की टीम 24 हजार 900 वैक्सीन की पहली खेप मुंगास्का स्थित जिला टीकाकरण भंडार में लेकर पहुंची.

वहीं, अलवर में 16 जनवरी को हेल्थ वर्करो को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश मीणा, आरसीएचओ अरविंद गेट सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

जयपुर से अलवर पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की वैक्सीन के 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तापमान पर सुरक्षित भंडारण के लिए जिला वैक्सीन स्टोर में पांच आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर (आईएलआर) तैयार किए गए हैं. इसमें वैक्सीन के 5 लाख डोज सुरक्षित रखे जा सकेंगे.

मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के बाद देशभर में कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी. जिसके प्रथम चरण में जयपुर से चलकर 24 हजार 900 कोविशील्ड वैक्सीन की खेप अलवर पहुंच गई है. एक बॉक्स के अंदर 3 हजार वैक्सीन बताई जा रही है. वहीं, एक वाइल में करीब 10 डोज है.

पढ़ें- अलवर : कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में ड्राई रन किया गया आयोजित

उन्होंने बताया कि अलवर जिले में अलग-अलग सेंटरों पर वैक्सीन भंडारण कक्ष से वैक्सीन का वितरण किया जाएगा. वैक्सीन भंडारण कक्ष के बाहर सुरक्षा को देखते हुए 24 घंटे पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं. अब 16 जनवरी से रिहर्सल के मुताबिक कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा. बुधवार को जिले में बानसूर, कठूमर, किशनगढ़ बास, बहरोड़, लक्ष्मणगढ़, अकबरपुर, मुंडावर, राजगढ़, कोटकासिम, पिनान, रामगढ़, तिजारा और थानागाजी सहित शाहजहांपुर में टीकाकरण का रिहर्सल किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.