ETV Bharat / city

अलवर में सभापति पद के लिए मतदान जारी, पुलिस-प्रशासन सख्त - फैसला दोपहर दो बजे के बाद

अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद, और थानागाजी नगरपालिका में सभापति चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. तीनों नगर निकाय चुनाव में सभापति पद के चुनाव का फैसला दोपहर दो बजे के बाद हो जाएगा. मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

अलवर की खबर,  city council elections, police administration alert
अलवर में सभापति के चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 2:02 PM IST

अलवर. नगर निकाय चुनावों में भाजपा के 27 पार्षद जीते थे. तो वहीं कांग्रेस के 19 पार्षदों ने बाजी मारी थी. लेकिन सबसे रोमांचकारी बात ये रही कि 19 निर्दलीय पार्षदों ने भी जीत दर्ज की जिससे निर्दलीय पार्षदों का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दोनों प्रमुख पार्टियों की तरफ से पार्षदों की बाड़ेबंदी की गई थी. सभी पार्षदों को अलवर से बाहर रखा गया था. अलवर में भाजपा की तरफ से धीरज जैन को सभापति उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से बीना गुप्ता को सभी सभापति पद की उम्मीदवार हैं.

तीनों नगर निकाय चुनाव में सभापति पद के चुनाव का फैसला दोपहर दो बजे तक

इसके अलवा भिवाड़ी में हुए नगर निकाय चुनावों में 23 बीजेपी पार्षद और 23 कांग्रेस के पार्षदों ने जीत दर्ज की. साथ ही बसपा के दो पार्षदों ने भी जीत हासिल की और 17 पार्षद निर्दलीय जीते. अब देखने वाली बात ये होगी कि भिवाड़ी में किसके सर पर ताज सजता है. बता दें कि यहां कांग्रेस की तरफ से शीशराम तवर को सभापति उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं बीजेपी की तरफ से बत्ती देवी को सभापति उम्मीदवार बनाया गया है.

इसी प्रकार से पहली बार थानागाजी में नगर पालिका चुनाव हुए हैं. इस नगर पालिका में 25 सीटों पर पार्षदों ने चुनाव लड़ा है. जिसमें 10 पार्षद कांग्रेस कर जीत कर आए हैं, तो वहीं 9 पार्षद बीजेपी के जीते हैं. यहां भी निर्दलीय पार्षद पर ही पार्टियों की जीत र्निभर है. थानागाजी में बीजेपी की तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बाबूलाल सैनी हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से चौथमल सैनी को नगर पालिका अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया गया है. यहां सबसे रोमांचकारी बात यह है दोनों ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चाचा-भतीजे हैं. खास बात ये कि पुलिस प्रशासन की तरफ से नगर परिषद के चारों ओर चौक चौबंद व्यवस्था की गई है, जिससे किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो.

पढ़ें: संविधान दिवस: अलवर में विद्यार्थियों ने निकाली प्रभात फेरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आमेट नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जारी

जिले की आमेट नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव शुरू हो गए हैं. कांग्रेस के पार्षदों ने आमेट नगर पालिका केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. करीब 17 कांग्रेस पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि भाजपा की ओर से अभी कोई भी पार्षद वोट डालने नहीं पहुंचे.

राजसमंद में सभापति पद के लिए चुनाव जारी

कांग्रेस की ओर से पार्षद चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के करीब आधा घंटे बाद, सभी पार्षदों को मतदान केंद्र लाया गया. जहां मताधिकार का प्रयोग होने के बाद उन्हें फिर से बाड़ेबंदी के लिए ले जाया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ इस बार सबकी निगाहें आमेट नगर पालिका पर टिकी हुई हैं. राजनीतिक पंडितों की मानें तो इस बार कांग्रेस का आमेट नगर पालिका में अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है क्योंकि 45 साल के वनवास के बाद कांग्रेस इस बार सत्ता पर काबिज होने जा रही है, जिसका असर साफ दिखाई दे रहा है. 25 वार्डों में कांग्रेस ने इस बार 17 वार्ड में जीत दर्ज की है.

पढ़ें: राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, गैस से भरे ट्रक और कार की टक्कर में एक की मौत

जबकि भाजपा को सिर्फ 8 वार्डों में ही जीत मिल पाई है. बता दें कि कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के लिए कैलाश मेवाड़ा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जिनका अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है. मतदान प्रक्रिया दोपहर 2 बजे पूरी होगी, जिसके बाद मतगणना शुरू होगी. फिलहाल, सबकी निगाहें आने वाले परिणाम पर टिकी हुई हैं.

अलवर. नगर निकाय चुनावों में भाजपा के 27 पार्षद जीते थे. तो वहीं कांग्रेस के 19 पार्षदों ने बाजी मारी थी. लेकिन सबसे रोमांचकारी बात ये रही कि 19 निर्दलीय पार्षदों ने भी जीत दर्ज की जिससे निर्दलीय पार्षदों का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दोनों प्रमुख पार्टियों की तरफ से पार्षदों की बाड़ेबंदी की गई थी. सभी पार्षदों को अलवर से बाहर रखा गया था. अलवर में भाजपा की तरफ से धीरज जैन को सभापति उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से बीना गुप्ता को सभी सभापति पद की उम्मीदवार हैं.

तीनों नगर निकाय चुनाव में सभापति पद के चुनाव का फैसला दोपहर दो बजे तक

इसके अलवा भिवाड़ी में हुए नगर निकाय चुनावों में 23 बीजेपी पार्षद और 23 कांग्रेस के पार्षदों ने जीत दर्ज की. साथ ही बसपा के दो पार्षदों ने भी जीत हासिल की और 17 पार्षद निर्दलीय जीते. अब देखने वाली बात ये होगी कि भिवाड़ी में किसके सर पर ताज सजता है. बता दें कि यहां कांग्रेस की तरफ से शीशराम तवर को सभापति उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं बीजेपी की तरफ से बत्ती देवी को सभापति उम्मीदवार बनाया गया है.

इसी प्रकार से पहली बार थानागाजी में नगर पालिका चुनाव हुए हैं. इस नगर पालिका में 25 सीटों पर पार्षदों ने चुनाव लड़ा है. जिसमें 10 पार्षद कांग्रेस कर जीत कर आए हैं, तो वहीं 9 पार्षद बीजेपी के जीते हैं. यहां भी निर्दलीय पार्षद पर ही पार्टियों की जीत र्निभर है. थानागाजी में बीजेपी की तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बाबूलाल सैनी हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से चौथमल सैनी को नगर पालिका अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया गया है. यहां सबसे रोमांचकारी बात यह है दोनों ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चाचा-भतीजे हैं. खास बात ये कि पुलिस प्रशासन की तरफ से नगर परिषद के चारों ओर चौक चौबंद व्यवस्था की गई है, जिससे किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो.

पढ़ें: संविधान दिवस: अलवर में विद्यार्थियों ने निकाली प्रभात फेरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आमेट नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जारी

जिले की आमेट नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव शुरू हो गए हैं. कांग्रेस के पार्षदों ने आमेट नगर पालिका केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. करीब 17 कांग्रेस पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि भाजपा की ओर से अभी कोई भी पार्षद वोट डालने नहीं पहुंचे.

राजसमंद में सभापति पद के लिए चुनाव जारी

कांग्रेस की ओर से पार्षद चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के करीब आधा घंटे बाद, सभी पार्षदों को मतदान केंद्र लाया गया. जहां मताधिकार का प्रयोग होने के बाद उन्हें फिर से बाड़ेबंदी के लिए ले जाया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ इस बार सबकी निगाहें आमेट नगर पालिका पर टिकी हुई हैं. राजनीतिक पंडितों की मानें तो इस बार कांग्रेस का आमेट नगर पालिका में अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है क्योंकि 45 साल के वनवास के बाद कांग्रेस इस बार सत्ता पर काबिज होने जा रही है, जिसका असर साफ दिखाई दे रहा है. 25 वार्डों में कांग्रेस ने इस बार 17 वार्ड में जीत दर्ज की है.

पढ़ें: राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, गैस से भरे ट्रक और कार की टक्कर में एक की मौत

जबकि भाजपा को सिर्फ 8 वार्डों में ही जीत मिल पाई है. बता दें कि कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के लिए कैलाश मेवाड़ा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जिनका अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है. मतदान प्रक्रिया दोपहर 2 बजे पूरी होगी, जिसके बाद मतगणना शुरू होगी. फिलहाल, सबकी निगाहें आने वाले परिणाम पर टिकी हुई हैं.

Intro:अलवर जिले में आज अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद, और थानागाजी नगरपालिका में सभापति चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अलवर के तीनों नगर निकाय चुनाव में कौन बनेगा सभापति इसका फैसला आज दोपहर बाद हो जाएगा। मतदान 10 बजे से 2 बजे तक हो रहा है।

अलवर नगर परिषद में सुरक्षा व्यवस्था को देखने जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह व पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अलवर नगर परिषद पहुंचे और सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया।


Body:अलवर की नगर निकाय चुनावों में भाजपा के 27 पार्षद जीते थे। तो वहीं कांग्रेस के 19 पार्षदों ने बाजी मारी थी। लेकिन सबसे रोमांचकारी बात यह रही कि 19 निर्दलीय पार्षदों ने भी जीत दर्ज की और जिसकी तरफ निर्दलीय पार्षद होंगे उसके सर पर ही सभापति का ताज अलवर में सजेगा। कांग्रेस व भाजपा दोनों ही तरफ से की गई पार्षदों की बाड़े बंदी की गई थी और सभी पार्षदों को अलवर से बाहर क्षेत्र में ही रखा गया था जो कुछ देर में मतदान करने पहुंचेंगे। अलवर में भाजपा की तरफ से धीरज जैन को सभापति उम्मीदवार बनाया गया है तो वहीं कांग्रेस की तरफ से बीना गुप्ता को सभी सभापति का उम्मीदवार बनाया गया है। अब 2 बजे बाद ही पता चलेगा कि कौन सी पार्टी का सभापति बनता है।

वही भिवाड़ी में हुए नगर निकाय चुनावों में 23 बीजेपी पार्षद व 23 ही कांग्रेस के पार्षदों ने जीत दर्ज की थी। तो बसपा के दो पार्षदों ने भी जीत हासिल की और 17 पार्षद निर्दलीय जीतकर पहुंचे हैं। अब देखना होगा की भिवाड़ी में भी किस के सर पर ताज सजता है क्योंकि कांग्रेस की तरफ से शीशराम तवर को सभापति उम्मीदवार बनाया गया है तो वहीं बीजेपी की तरफ से बत्ती देवी को सभापति उम्मीदवार बनाया गया है।

इसी प्रकार से पहली बार थानागाजी में नगर पालिका चुनाव हुए हैं और नगर पालिका थानागाजी में 25 सीटों पर पार्षदों ने चुनाव लड़ा है। जिसमें 10 पार्षद कांग्रेस कर जीत कर आए हैं तो वहीं 9 पार्षद बीजेपी के जीते हैं। वहां भी छह निर्दलीय पार्षद जिसके पक्ष में होंगे उसका ही नगरपालिका अध्यक्ष बनेगा थानागाजी में बीजेपी की तरफ से अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बाबूलाल सैनी को बनाया गया है। तो वहीं कांग्रेस की तरफ से चौथमल सैनी को नगर पालिका अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया गया है। यहां सबसे रोमांचकारी बात यह है दोनों ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चाचा भतीजे हैं।

पुलिस प्रशासन द्वारा नगर परिषद के चारों ओर चौक चौबंद व्यवस्था की गई है। जिससे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो सके।


Conclusion:बाईट- पुष्पेंद्र सोलंकी एएसपी अलवर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.