ETV Bharat / city

अलवर: पूरी तरह से ठीक होने के बाद फिर से कोरोना पॉजिटिव हुए तीन लोग - अलवर कोरोना खबर

अलवर में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद फिर पॉजिटिव पाई गई है. इन तीनों मरीजों का इलाज जारी है. इस तरह के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ गई है.

alwar corona news, alwar news
alwar corona news, alwar news
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 8:44 PM IST

अलवर. जिले में कोरोना काल के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कोरोना के तीन नेगेटिव मरीज जांच पड़ताल के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ गई हैं. अलवर में ऐसा पहली बार हुआ है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी नेगेटिव मरीजों पर नजर रखी जा रही है.

अलवर प्रशासन परेशान

पॉजिटिव पाए गए मरीजों में बानसूर के 2 मरीज सोमवार को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज किए गए थे. यह दोनों ही मरीज मुंबई से लौटे थे. वहीं नीमराना के आनंदपुर की 23 वर्षीय महिला की भी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पॉजिटिव पाई गई है. जिसका इलाज चल रहा है. अलवर में मरीज की नेगेटिव रिपोर्ट पॉजिटिव आने का यह पहला मामला है. इससे चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खासे परेशान हैं.

बानसूर के सातलपुर का 25 साल का युवक और माजरा के 53 साल के श्रमिक की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. 4 दिन के लिए उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहना था. घर पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में दोनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन तीनों मरीजों की चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के मुताबिक पॉजिटिव रिपोर्ट के 7 दिन बाद लिए सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट आई और फिर संक्रमण की जांच के लिए 48 घंटे बाद लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह परेशानी भरा मामला है. ऐसे में सभी नेगेटिव मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग नजर रख रहा है. क्योंकि अलवर में बड़ी संख्या में मरीज ठीक हुए हैं. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया और घर भेजा गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कई अन्य शहरों में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं. जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पॉजिटिव हुई है. कोरोना का यह दूसरा चक्र हो सकता है. क्योंकि कोरोना के कई काल चीन सहित देश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिले हैं. ऐसे में अभी इस मुद्दे पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ रही है.

अलवर. जिले में कोरोना काल के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कोरोना के तीन नेगेटिव मरीज जांच पड़ताल के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ गई हैं. अलवर में ऐसा पहली बार हुआ है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी नेगेटिव मरीजों पर नजर रखी जा रही है.

अलवर प्रशासन परेशान

पॉजिटिव पाए गए मरीजों में बानसूर के 2 मरीज सोमवार को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज किए गए थे. यह दोनों ही मरीज मुंबई से लौटे थे. वहीं नीमराना के आनंदपुर की 23 वर्षीय महिला की भी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पॉजिटिव पाई गई है. जिसका इलाज चल रहा है. अलवर में मरीज की नेगेटिव रिपोर्ट पॉजिटिव आने का यह पहला मामला है. इससे चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खासे परेशान हैं.

बानसूर के सातलपुर का 25 साल का युवक और माजरा के 53 साल के श्रमिक की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. 4 दिन के लिए उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहना था. घर पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में दोनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन तीनों मरीजों की चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के मुताबिक पॉजिटिव रिपोर्ट के 7 दिन बाद लिए सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट आई और फिर संक्रमण की जांच के लिए 48 घंटे बाद लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह परेशानी भरा मामला है. ऐसे में सभी नेगेटिव मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग नजर रख रहा है. क्योंकि अलवर में बड़ी संख्या में मरीज ठीक हुए हैं. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया और घर भेजा गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कई अन्य शहरों में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं. जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पॉजिटिव हुई है. कोरोना का यह दूसरा चक्र हो सकता है. क्योंकि कोरोना के कई काल चीन सहित देश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिले हैं. ऐसे में अभी इस मुद्दे पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.