अलवर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हजार के आसपास पहुंच चुकी है. राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज अलवर में मिल रहे हैं. अलवर के हालात को देखते हुए प्रशासन की तरफ से कई सख्त कदम उठाए गए हैं. अलवर शहर में राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसीयू की सुविधा दी जा रही है.
इसके अलावा लॉट्स अस्पताल व ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के कोरोना केयर सेंटर चल रहे हैं. इसके अलावा भिवाड़ी में 50 बेड के कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था है. वहीं सभी सीएससी में मरीजों को कोरोना इलाज व जांच सुविधा मिल रही है. तेजी से बढ़ते मरीजों की संख्या मरीजों को बेहतर इलाज सुविधा देने के लिए प्रशासन की तरफ से कई सख्त कदम उठाए गए हैं.
पढ़ें- अलवर: बुधवार को कोरोना के 115 नए संक्रमित मरीज सामने आए
देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमित मरीज डिप्रेशन में आकर आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं. ऐसे में अलवर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मरीजों को मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए थेरेपी दी जा रही है. जिससे मरीज किसी भी तरह के डिप्रेशन से दूर रह सके.
पढ़ें- अलवर: अस्पताल परिसर से बाहर लिए जाएंगे कोरोना के सैंपल
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. अलवर में 3 जगह पर मरीजों को इलाज सुविधा मिल रही है. अलवर में कोरोना जांच लैब भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में मरीजों को बेहतर सुविधा देने के प्रयास जारी हैं. इसी के तहत मरीजों को थेरेपी दी जा रही है.