ETV Bharat / city

अलवर: तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, आंकड़ा 23 हजार के पार - अलवर में कोरोना संक्रमण

अलवर में लगातार कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. जिले में प्रतिदिन 200 से 250 से अधिक ने संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. मरीजों की तेजी से बढ़ रही संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो आने वाला समय अलवर के लिए परेशानी भरा हो सकता है.

corona cases in alwar, alwar news, अलवर में कोरोना संक्रमण, अलवर कोरोना अपडेट
कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई तेज
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 2:15 PM IST

अलवर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हजार 319 से अधिक हो गई है. प्रतिदिन नए मरीज मिल रहे हैं. दूसरी तरफ मरने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रिटायर्ड सीएमएचओ डॉक्टर डी. एस. नारंग की निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई. इसके अलावा डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता राज सिंह यादव की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई तेज

वहीं डीएसओ अमृतलाल, पुलिस के आला अधिकारी सहित कई अधिकारियों के परिवार के लोग भी पॉजिटिव आने लगे हैं. दूसरी तरफ लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बुजुर्ग व कोरोना पॉजिटिव मरीजों को परेशानी बढ़ने लगी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशेष गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है.

बता दें कि बुधवार को अलवर में 193 नए मामले सामने आए हैं. जबकि मंगलवार को 250 संक्रमित मरीज मिले, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या ने प्रशासन परेशानी बढ़ा दी है. एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का प्रभाव बढ़ने लगा है. वहीं किशनगढ़ सहित कई क्षेत्रों में प्रशासन की तरफ से बाजार खुलने व बंद होने के समय में बदलाव किया गया है.

ये पढ़ें: पाली में फिर से कोरोना की रफ्तार तेज, हर 13वां सैंपल पॉजिटिव

जिले में अब तक कोरोना से 97 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन के रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े दोनों कम है. प्रशासन नियमित रूप से संक्रमित ओं की संख्या कम जारी कर रहा है. इसको लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं. इसके बावजूद भी संक्रमण और संक्रमित ओं की संख्या कम हो रही है.

अलवर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हजार 319 से अधिक हो गई है. प्रतिदिन नए मरीज मिल रहे हैं. दूसरी तरफ मरने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रिटायर्ड सीएमएचओ डॉक्टर डी. एस. नारंग की निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई. इसके अलावा डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता राज सिंह यादव की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई तेज

वहीं डीएसओ अमृतलाल, पुलिस के आला अधिकारी सहित कई अधिकारियों के परिवार के लोग भी पॉजिटिव आने लगे हैं. दूसरी तरफ लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बुजुर्ग व कोरोना पॉजिटिव मरीजों को परेशानी बढ़ने लगी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशेष गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है.

बता दें कि बुधवार को अलवर में 193 नए मामले सामने आए हैं. जबकि मंगलवार को 250 संक्रमित मरीज मिले, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या ने प्रशासन परेशानी बढ़ा दी है. एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का प्रभाव बढ़ने लगा है. वहीं किशनगढ़ सहित कई क्षेत्रों में प्रशासन की तरफ से बाजार खुलने व बंद होने के समय में बदलाव किया गया है.

ये पढ़ें: पाली में फिर से कोरोना की रफ्तार तेज, हर 13वां सैंपल पॉजिटिव

जिले में अब तक कोरोना से 97 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन के रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े दोनों कम है. प्रशासन नियमित रूप से संक्रमित ओं की संख्या कम जारी कर रहा है. इसको लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं. इसके बावजूद भी संक्रमण और संक्रमित ओं की संख्या कम हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.