अलवर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हजार 319 से अधिक हो गई है. प्रतिदिन नए मरीज मिल रहे हैं. दूसरी तरफ मरने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रिटायर्ड सीएमएचओ डॉक्टर डी. एस. नारंग की निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई. इसके अलावा डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता राज सिंह यादव की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
वहीं डीएसओ अमृतलाल, पुलिस के आला अधिकारी सहित कई अधिकारियों के परिवार के लोग भी पॉजिटिव आने लगे हैं. दूसरी तरफ लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बुजुर्ग व कोरोना पॉजिटिव मरीजों को परेशानी बढ़ने लगी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशेष गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है.
बता दें कि बुधवार को अलवर में 193 नए मामले सामने आए हैं. जबकि मंगलवार को 250 संक्रमित मरीज मिले, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या ने प्रशासन परेशानी बढ़ा दी है. एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का प्रभाव बढ़ने लगा है. वहीं किशनगढ़ सहित कई क्षेत्रों में प्रशासन की तरफ से बाजार खुलने व बंद होने के समय में बदलाव किया गया है.
ये पढ़ें: पाली में फिर से कोरोना की रफ्तार तेज, हर 13वां सैंपल पॉजिटिव
जिले में अब तक कोरोना से 97 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन के रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े दोनों कम है. प्रशासन नियमित रूप से संक्रमित ओं की संख्या कम जारी कर रहा है. इसको लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं. इसके बावजूद भी संक्रमण और संक्रमित ओं की संख्या कम हो रही है.