अलवर. स्काउट गाइड और नगर परिषद की ओर से बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय की ओर से कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली को नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका और डिप्टी सीएमएचओ प्रवीण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली सीएमएचओ कार्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए वापस सीएमएचओ कार्यालय पहुंची. रैली के माध्यम से आमजन को कोरोना से जागरूक और मास्क लगाने का संदेश दिया.
नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत यह रैली निकाली गई है. कोरोना को लेकर जनजागृति और रैलियां प्रशासन द्वारा निकाली जा रही है. इस तरह का अभियान 30 नवंबर तक चलेगा. नगर परिषद द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 1 लाख मास्क बांटे जा रहे हैं. जिसमें शहर में 50 पॉइंट बनाकर इन मास्कों वितरण किया जा रहा है.
पढ़ेंः राजस्थान : निगम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को झटका...कई नेताओं ने थामा भाजपा का 'हाथ'
शहर में जो भी बिना मास्क घूमते हुए मिलता है. उनको इन प्वाइंटों पर खड़े लोगों द्वारा मास्क दिया जाता है और यह निर्देश दिए जाते हैं कि मास्क लगाना अनिवार्य है, नहीं तो चालान भी हो सकता है. उन्होंने शहर के लोगों से अपील की है कि सभी लोग मास्क लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. क्योंकि कोरोना की बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है. लॉकडाउन खत्म हुआ है. इसलिए सभी लोग मास्क लगाएं.