बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में 7 जुलाई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर (CM Gehlot visit to Alwar) है. मंगलवार को प्रशासन की ओर से कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया. 7 जुलाई को हरसोरा सरपंच प्रतिनिधि रमेश अंबावत के माता-पिता की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम अशोक गहलोत शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री शकुंतला रावत करेंगी.
पुलिस अधीक्षक और एडीएम ने हेलीपैड को बारीकी से देखा. आसपास के बड़े पेड़ों की टहनियों सहित बिजली के तारों को हटाया गया. प्रशासन ने सभा स्थल का भी जायजा लिया. वहीं मुख्यमंत्री की ओर से मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में सीमित लोगों को ही अंदर प्रवेश देने की बात कही है. सुरक्षा की दृष्टि से सभा स्थल पर मंच को लेकर भी एडीएम और पुलिस अधीक्षक ने पूरी जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पार्किंग व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नीमराणा दौरे को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते और भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक सांतनु कुमार नीमराणा पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम स्थल ,जापानी कंपनी डाइकन और हेलीपेड का निरीक्षण किया.
पढ़ें:भीलवाड़ा में सीएम गहलोत का दौरा 28 सितंबर को, प्रशासन की तैयारियां जारी