ETV Bharat / city

अलवर : नगर परिषद के कर्मचारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर किया कार्य बहिष्कार - अलवर नगर परिषद

अलवर में मंगलवार को सभापति बीना गुप्ता और आयुक्त सोहन सिंह नरूका का नगर परिषद गेट पर पुतला दहन करने के विरोध में नगर परिषद के सभी प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी लामबंद हो गए. इस दौरान कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया और धरना दिया.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें,   Alwar City Council
अलवर में नगर परिषद कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 7:49 PM IST

अलवर. अलवर नगर परिषद में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों ने शहर में विकास कार्य नहीं होने के कारण सभापति बीना गुप्ता और आयुक्त सोहन सिंह नरूका का नगर परिषद गेट पर पुतला दहन किया था. जिसके विरोध में मंगलवार को नगर परिषद के सभी प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी लामबंद हो गए. जिसके बाद उन्होंने काली पट्टी बांधकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया और धरने पर बैठ गए कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान 2 घंटे तक नगर परिषद के कर्मचारियों की ओर से कोई कामकाज नहीं किया गया.

अलवर में नगर परिषद कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारी राजीव लोचन और आयुक्त के सहायक आशुतोष शर्मा ने बताया कि सभापति और नगर परिषद पार्षदों के बीच किस तरह का विवाद चल रहा है उससे हमें कोई लेना देना नहीं है. लेकिन नगर परिषद आयुक्त का इस तरह पुतला दहन कर उनका अपमान किया गया है. ऐसे में पार्षदों की ओर से की गई इस कार्रवाई के विरोध में सभी कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.

पढ़ें- अलवर में घर के आगे खेल रही बच्ची के अपहरण की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि पार्षदों को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए और जो भी कोई विकास से संबंधित समस्या है. उनको आयुक्त के साथ बैठकर समस्याओं का निस्तारण करना चाहिए. जिसको लेकर हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर धरना दिया गया.

अलवर. अलवर नगर परिषद में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों ने शहर में विकास कार्य नहीं होने के कारण सभापति बीना गुप्ता और आयुक्त सोहन सिंह नरूका का नगर परिषद गेट पर पुतला दहन किया था. जिसके विरोध में मंगलवार को नगर परिषद के सभी प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी लामबंद हो गए. जिसके बाद उन्होंने काली पट्टी बांधकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया और धरने पर बैठ गए कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान 2 घंटे तक नगर परिषद के कर्मचारियों की ओर से कोई कामकाज नहीं किया गया.

अलवर में नगर परिषद कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारी राजीव लोचन और आयुक्त के सहायक आशुतोष शर्मा ने बताया कि सभापति और नगर परिषद पार्षदों के बीच किस तरह का विवाद चल रहा है उससे हमें कोई लेना देना नहीं है. लेकिन नगर परिषद आयुक्त का इस तरह पुतला दहन कर उनका अपमान किया गया है. ऐसे में पार्षदों की ओर से की गई इस कार्रवाई के विरोध में सभी कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.

पढ़ें- अलवर में घर के आगे खेल रही बच्ची के अपहरण की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि पार्षदों को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए और जो भी कोई विकास से संबंधित समस्या है. उनको आयुक्त के साथ बैठकर समस्याओं का निस्तारण करना चाहिए. जिसको लेकर हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर धरना दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.