ETV Bharat / city

अलवर: छिलोड़ी प्रकरण में घायल व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या हुई तीन - seriously injured man passes away

राजगढ़ (Rajgarh) के छिलोड़ी (Chilodi) गांव में हुए जानलेवा हमले में घायल हुए शख्स की भी अस्पताल में मौत हो गई. इस गांव में 24 घंटे के भीतर ही दो लोगों की हत्या (Murder) हुई थी. जबकि 2 लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था.

Chilodi murder Case
छिलोड़ी प्रकरण में घायल व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 11:41 AM IST

Updated : Oct 2, 2021, 11:46 AM IST

अलवर: राजगढ़ (Rajgarh) के छिलोड़ी (Chilodi) गांव में हुए जानलेवा हमले के मामले में घायल की अस्पताल में मौत हो चुकी है. इस गांव में 24 घंटे के दौरान दो लोगों की हत्या हुई थी. जबकि 2 लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था. मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या के लिखित शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- शिकायत पर पहुंची पुलिस के साथ ई-मित्र संचालक ने की मारपीट, वीडियो वायरल

छिलोड़ी प्रकरण में जानलेवा हमले का मामला राजगढ़ (Rajgarh) थाने में दर्ज हुआ है. बारा छिलोड़ी (Chilodi) ग्राम में जगदीश यादव पर हुए जानलेवा हमले का मामला उसके भाई श्रीराम यादव ने दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि बारा छिलोड़ी निवासी श्रीराम यादव ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसको भतीजे बलबीर ने बताया कि कुएं पर किसी ने पिता जगदीश यादव पर रात को जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वो बेहोशी की हालात में लहुलूहान पड़े हैं. उन पर धारदार हथियार से वार किया गया है. इस पर श्रीराम व उसके परिजन मौके पर पहुंचे. जहां जगदीश खून से लथपथ अचेत अवस्था मे पड़ा था. इस पर जगदीश को उपचार के लिए अलवर भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- जयपुर: सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दे 2 युवतियों से 6 लाख रुपए की ठगी

हालत गम्भीर होने पर जगदीश को जयपुर रैफर किया गया. जगदीश का जयपुर इलाज चल रहा था व कोमा में था. अब इलाज के दौरान जगदीश की मौत हो चुकी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने मामले की शिकायत (Murder) पुलिस को दी है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज (Report Registered) करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

श्रीराम ने शक जाहिर करते बताया कि यह घटना गट्टू मेव ने छिलोड़ी मदरसा मौलवी और हसमल खा, पूर्व सरपंच पुत्र छितर खा के साथ मिलकर की है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला?

अलवर के राजगढ़ में 26 सितंबर को 24 घंटे के दौरान दो लोगों की हत्या व दो लोगों के घायल होने का मामला सामने आया था. इलाज के बाद घायल 2 लोगों में से एक की मौत हो गई थी. एक के बाद एक हुई इन हत्याओं ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया और अलवर को शर्मसार किया. पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सीरियल किलर शाहरुख उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया था.

अलवर: राजगढ़ (Rajgarh) के छिलोड़ी (Chilodi) गांव में हुए जानलेवा हमले के मामले में घायल की अस्पताल में मौत हो चुकी है. इस गांव में 24 घंटे के दौरान दो लोगों की हत्या हुई थी. जबकि 2 लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था. मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या के लिखित शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- शिकायत पर पहुंची पुलिस के साथ ई-मित्र संचालक ने की मारपीट, वीडियो वायरल

छिलोड़ी प्रकरण में जानलेवा हमले का मामला राजगढ़ (Rajgarh) थाने में दर्ज हुआ है. बारा छिलोड़ी (Chilodi) ग्राम में जगदीश यादव पर हुए जानलेवा हमले का मामला उसके भाई श्रीराम यादव ने दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि बारा छिलोड़ी निवासी श्रीराम यादव ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसको भतीजे बलबीर ने बताया कि कुएं पर किसी ने पिता जगदीश यादव पर रात को जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वो बेहोशी की हालात में लहुलूहान पड़े हैं. उन पर धारदार हथियार से वार किया गया है. इस पर श्रीराम व उसके परिजन मौके पर पहुंचे. जहां जगदीश खून से लथपथ अचेत अवस्था मे पड़ा था. इस पर जगदीश को उपचार के लिए अलवर भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- जयपुर: सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दे 2 युवतियों से 6 लाख रुपए की ठगी

हालत गम्भीर होने पर जगदीश को जयपुर रैफर किया गया. जगदीश का जयपुर इलाज चल रहा था व कोमा में था. अब इलाज के दौरान जगदीश की मौत हो चुकी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने मामले की शिकायत (Murder) पुलिस को दी है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज (Report Registered) करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

श्रीराम ने शक जाहिर करते बताया कि यह घटना गट्टू मेव ने छिलोड़ी मदरसा मौलवी और हसमल खा, पूर्व सरपंच पुत्र छितर खा के साथ मिलकर की है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला?

अलवर के राजगढ़ में 26 सितंबर को 24 घंटे के दौरान दो लोगों की हत्या व दो लोगों के घायल होने का मामला सामने आया था. इलाज के बाद घायल 2 लोगों में से एक की मौत हो गई थी. एक के बाद एक हुई इन हत्याओं ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया और अलवर को शर्मसार किया. पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सीरियल किलर शाहरुख उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Oct 2, 2021, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.