अलवर. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पहली बार अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने देश के बिगड़ते हालातों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव और चुनावी रैलियों में व्यस्त थी. इसलिए आसपास के देशों के हालात पर सरकार का ध्यान नहीं था. लगातार देश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हुआ है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अन्य राज्यों से बेहतर हालात हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री लगातार 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. जब दुनिया भर के देशों में कोरोना फैल रहा था. उस समय मोदी सरकार को निर्णय लेने की जरूरत थी, लेकिन सरकार बड़ी-बड़ी चुनावी रैलियां और कार्यक्रम में लगी रही. देश को कोरोना से बचाने को लेकर निर्णय नहीं किए गए. समय रहते अगर सख्त कदम उठाए जाते तो देश भर में इतने हालात खराब नहीं होते. उन्होंने गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा रात दिन मॉनिटरिंग करने में लगे हैं. प्रत्येक जिले के हालात पर नजर रखी जा रही है. मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- हेमाराम चौधरी और डोटासरा के बीच फोन पर बातचीत, चौधरी ने कहा- मामले को बैठकर निपटा लेंगे
अलवर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज पर बोलते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने इसे जानबूझकर रोके रखा. वरना अब तक यहां 500 बेड का हाॅस्पिटल और मेडिकल कॉलेज चल रहा होता. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को लगता है कि यह कांग्रेस का बनाया हुआ मेडिकल कॉलेज है, जबकि यहां इलाज तो जनता का होना है. हम भी इसका कोई श्रेय नहीं लेना चाह रहे है. यह समय श्रेय लेने का नहीं है. जनता की जान बचाने का समय है. मेडिकल कॉलेज को 500 बेड के साथ शुरू करना चाहिए, ताकि आमजन को इलाज मिल सके. उन्होंने कहा कि अब देश में कोरोना संक्रमण फैल रहा है. इसलिए केंद्र सरकार पर मेडिकल कॉलेज शुरू करने का दबाव है. ऐसे में कॉलेज शुरू कराने के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है.