अलवर. जिले का केंद्रीय बस स्टैंड जल्द ही शहर से दूर होगा. अलवर केंद्रीय बस स्टैंड से 2 बस डिपो संचालित होते हैं. केंद्रीय बस स्टैंड शहर के बीचोंबीच भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में है. ऐसे में लंबे समय से बस स्टैंड को हनुमान सर्किल के पास आवंटित जगह पर शिफ्ट करने की मांग उठ रही थी. ऐसे में प्रशासन की तरफ से बस स्टैंड को एक बार फिर से शिफ्ट करने की कवायद शुरू की गई है.
अलवर केंद्रीय बस स्टैंड से अलवर आगर व मत्स्य आगर संचालन होता है. दोनों डिपो की करीब ढाई सौ बसें दिल्ली, जयपुर, चंडीगढ़, अमृतसर, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, बरेली, हाथरस, जयपुर, झालावाड़, कोटा सहित प्रदेश व आसपास के प्रदेश व उनके शहरों में संचालित होती हैं. अलवर का केंद्रीय बस स्टैंड अब शहर के बीच आ चुका है. ऐसे में लगातार बसों का संचालन प्रभावित होता है. साथ ही कई तरह की दिक्कतों का सामना भी प्रशासन को करना पड़ता है.
शहर की सड़कों पर दिनभर जाम के हालात रहते हैं और सड़क हादसों का खतरा रहता है. यूआईटी की तरफ से केंद्रीय बस स्टैंड के लिए हनुमान सर्किल के पास जमीन आवंटित की गई थी. ऐसे में अलवर प्रशासन की तरफ से बस स्टैंड को नई जगह पर शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं और मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण की बात करते हैं : सुरेश सिंह रावत
अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया यूआईटी सेक्रेटरी नगर परिषद अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने केंद्रीय बस स्टैंड का निरीक्षण किया. उसके बाद हनुमान सर्किल के पास आरक्षित जमीन देखी. जिला कलेक्टर ने यूआईटी के अधिकारियों को इस संबंध में प्रेजेंटेशन बनाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि इस दिशा में जल्द काम शुरू हो.
सरकार व मुख्यालय स्तर पर अगर कोई दिक्कत होती है, तो उसके लिए वो खुद बातचीत करेंगे. दूसरी तरफ यूआईटी के अधिकारियों ने कहा केंद्रीय बस स्टैंड के शहर के बाहरी हिस्से में शिफ्ट होने के बाद शहरी क्षेत्र में यातायात बेहतर होगा. प्रदूषण में कमी आएगी तो वहीं लोगों को भी राहत मिलेगी.