अलवर. अरावली विहार थाना पुलिस ने शादी समारोह में जेवरात और पैसों से भरे बैग चोरी करने वाले मध्य प्रदेश के सांसी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से गिरफ्तार किया है. साथ ही दो बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है. इस गैंग के सदस्य बाल अपचारियों की मदद से पैसे और जेवरात का बैग चोरी करते थे और फरार हो जाते थे.
अलवर में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. बीते दिनों शादी समारोह के दौरान जेवरात और पैसों से भरे बैग के चोरी होने के 2 मामले सामने आए. कटी घाटी स्थित पैराडाइज गार्डन से करीब 7 लाख रुपए के जेवरात व पैसों से भरा बैग चोरी हुआ, तो दूसरी तरफ शहर विधायक संजय शर्मा के मैरिज गार्डन से करीब 4 से 5 लाख रुपए के जेवरात व पैसों से भरा बैग चोरी हो गया था.
पैराडाइज गार्डन में चोरी की घटना के बाद अरावली विहार थाने में मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. साइक्लोन टीम की मदद से अरावली विहार थाना पुलिस ने इलाहाबाद से सांसी गैंग के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. साथ ही मामले में पुलिस ने 2 बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अब तक ये लोग दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि वे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न शहरों में शादी समारोह के दौरान बच्चों को तैयार करके भेजते थे. बच्चे मौका देख कर शादी समारोह से पैसे और जेवरात से भरा बैग लेकर फरार होते थे. उसके बाद ये लोग तुरंत उस शहर को छोड़ देते थे, जिसके चलते अब तक पुलिस इस गैंग तक नहीं पहुंच पाई थी.
पढ़ें- भरतपुर में सुनसान पड़े मकान में चोरी, करीब एक लाख रुपए के समान पर चोरों ने किया हाथ साफ
पुलिस टीम ने कालू सिंह (24) पुत्र कमल सिंह निवासी राजगढ़ मध्य प्रदेश, राजेंद्र (33) पुत्र चंदू निवासी जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश और शिमला (40) पत्नी आजाद सिंह निवासी राजगढ़ मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है. साथ ही 2 बच्चों को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपियों के पास से पैराडाइज गार्डन में हुई चोरी की घटना के दौरान चोरी के माल को बरामद कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके अलावा मध्यप्रदेश की दो बड़ी घटनाओं शिवपुरी से 30 हजार रुपए और उरई कस्बे में 2 लाख का बैग के चोरी होने की घटना का भी खुलासा किया गया है. पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों को पीसी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.