अलवर. जिला क्राइम की राजधानी बन चुका है. जिले में ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में जयपुर रेंज के आईजी उमेश दत्ता सोमवार को अलवर (Jaipur Range IG in Alwar) पहुंचे. उन्होंने कहा कि अलवर जिले में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए किराए पर रहने वाले लोगों का रिकॉर्ड एकत्रित किया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक मकान मालिक को किराएदार का पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा. इसके लिए पूरे जिले में पुलिस एक साथ अभियान (Campaign for tenants record in Alwar) चलाएगी.
उन्होंने कहा कि अलवर में लाखों की संख्या में लोग किराए पर रहते हैं. ऐसे में किराए पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अब पुलिस के पास पूरी जानकारी होगी. इसके लिए एक विशेष अभियान पुलिस की तरफ से चलाया जाएगा. इस संबंध में जयपुर रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं. अलवर के भिवाड़ी में इसकी ज्यादा आवश्यकता है. क्योंकि भिवाड़ी में देशभर के लोग नौकरी के लिए आते हैं. इसके अलावा अलवर में भी पुलिस की तरफ से किराएदारों का रिकॉर्ड एकत्र किया जाएगा.
पढ़ें: जयपुर: मकान मालिकों को अब किरायेदारों के साथ ही हेल्पर की जानकारी भी पुलिस को देनी होगी
जयपुर रेंज के आईजी उमेश दत्ता सोमवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने पांडुपोल व भर्तहरि मेले की तैयारियों का जायजा लिया. मेले के दौरान देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने दोनों जगहों का निरीक्षण करते हुए जरूरी कमियां पूरी करने के लिए कहा. सोमवार को उन्होंने डीजीपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी अटेंड की. इस दौरान डीजीपी ने क्राइम कंट्रोल के लिए सख्त निर्देश दिए. साथ ही बदमाशों को पकड़ने के लिए भी योजना बनाकर काम करने को कहा.
पढ़ें: किरायेदारों और मकान मालिक ध्यान दें! जल्द आ रहा है नया किरायेदारी कानून
ज्ञानदेव आहूजा के मामले में कहां चल रही जांच: आईजी ने ज्ञानदेव आहूजा के मुद्दे पर कहा कि मामले की पुलिस की तरफ से जांच की जा रही (Police investigating Gyandev Ahuja case)है. इस मामले में पुलिस ने तुरंत वीडियो सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज की. ज्ञानदेव आहूजा को नोटिस जारी किए जाएंगे. अगर वो जांच में सहयोग नहीं करते हैं, तो उनकी गिरफ्तारी व आगे की प्रक्रिया होगी. इस दौरान उनकी आवाज की जांच भी कराई जाएगी.