ETV Bharat / city

दबंगों ने एक व्यक्ति की हत्या करके उसकी जमीन पर किया कब्जा, न्याय के लिए SP के चक्कर लगा रहे पत्नी और बच्चे - Bullies killed a person

अलवर के कठूमर क्षेत्र के गांव खुड़ियाना में कुछ दबंग लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या करके उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया. न्याय के लिए मृतक की विधवा पत्नी और मासूम बच्चे पुलिस थाना और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है. परेशान बच्चों ने कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है और उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो वो लोग भी आत्महत्या कर लेंगे. हत्या करने वाले आरोपी अब भी फरार घूम रहे हैं व मृतक के परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

अलवर न्यूज  कठूमर गांव  पीट पीटकर हत्या  एसपी के लगा रहे चक्कर  SP affair  Beaten up  Kathumar Village  Bullies killed a person  captured his land in alwar
मृतक की पत्नी और बच्चे लगा रहे हैं पुलिस के चक्कर
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 9:10 PM IST

अलवर. कठूमर के एक गांव में कुछ दबंगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी और बाद में उसे जहर खिला दिया, जिससे वो बच नहीं सके. इस घटना के बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, लेकिन आरोपी अब भी फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, वो लोग लगातार पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं. परेशान परिजन थाने में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय के लिए चक्कर लगा रहे हैं.

मृतक की पत्नी और बच्चे लगा रहे हैं पुलिस के चक्कर

मृतक की बेटी ने बताया कि 13 फरवरी को एक मकान के कब्जे को लेकर करण, बने सिंह, अजित और अन्य लोगों ने लाठी व फरसे से हमला बोल दिया था. उन लोगों ने उसके पिता चरण सिंह की हत्या कर दी और उसके बाद उन्हें जहर खिला दिया. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. कठूमर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, आरोपी खुले आम घूम रहे हैं. उसने कहा कि मेरी मां के साथ भी मारपीट की गई थी. मां सदमे से उबर नहीं पा रही है, जिसके कारण वो बीमार रहती है. परिवार जन को आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पुलिस पर सवालिया निशान, बेटी के अपहरण का मामला दर्ज नहीं होने से आहत विधवा महिला ने की खुदकुशी

मृतक की बेटी ने बताया कि जब घर में पिताजी ही नही रहे तो वो जी कर क्या करेंगे. इधर, मृतक की पत्नी ने भी बताया कि पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अभी फाइल उनके पास नहीं आई है. फाइल आने के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी. यहां सबसे गंभीर बात यह है कि पीड़ित परिवार हर जगह न्याय की गुहार लगा चुका है. लेकिन पुलिस की कार्यशैली के चलते उन्हें अभी तक कोई न्याय मिला नहीं मिला है. आरोपी खुलेआम गांव में धमकी दे रहे हैं.

मृतक की बेटी ने बताया कि उनके घर में पालन पोषण करने वाले उनके पिताजी ही थे. पुलिस की कार्यशैली से परेशान बेटी ने अब पुलिस अधीक्षक के सामने गुहार लगाते हुए कहा है कि जब उनके पापा ही नहीं रहे तो अब वो जी कर क्या करेंगे. उनका एक छोटा भाई है. घर में अब कमाने वाला भी नहीं रहा. मां बीमार रहती है, वो कक्षा 11 में पढ़ती है. लेकिन आरोपी पक्ष के लोग अभी परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

अलवर. कठूमर के एक गांव में कुछ दबंगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी और बाद में उसे जहर खिला दिया, जिससे वो बच नहीं सके. इस घटना के बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, लेकिन आरोपी अब भी फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, वो लोग लगातार पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं. परेशान परिजन थाने में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय के लिए चक्कर लगा रहे हैं.

मृतक की पत्नी और बच्चे लगा रहे हैं पुलिस के चक्कर

मृतक की बेटी ने बताया कि 13 फरवरी को एक मकान के कब्जे को लेकर करण, बने सिंह, अजित और अन्य लोगों ने लाठी व फरसे से हमला बोल दिया था. उन लोगों ने उसके पिता चरण सिंह की हत्या कर दी और उसके बाद उन्हें जहर खिला दिया. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. कठूमर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, आरोपी खुले आम घूम रहे हैं. उसने कहा कि मेरी मां के साथ भी मारपीट की गई थी. मां सदमे से उबर नहीं पा रही है, जिसके कारण वो बीमार रहती है. परिवार जन को आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पुलिस पर सवालिया निशान, बेटी के अपहरण का मामला दर्ज नहीं होने से आहत विधवा महिला ने की खुदकुशी

मृतक की बेटी ने बताया कि जब घर में पिताजी ही नही रहे तो वो जी कर क्या करेंगे. इधर, मृतक की पत्नी ने भी बताया कि पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अभी फाइल उनके पास नहीं आई है. फाइल आने के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी. यहां सबसे गंभीर बात यह है कि पीड़ित परिवार हर जगह न्याय की गुहार लगा चुका है. लेकिन पुलिस की कार्यशैली के चलते उन्हें अभी तक कोई न्याय मिला नहीं मिला है. आरोपी खुलेआम गांव में धमकी दे रहे हैं.

मृतक की बेटी ने बताया कि उनके घर में पालन पोषण करने वाले उनके पिताजी ही थे. पुलिस की कार्यशैली से परेशान बेटी ने अब पुलिस अधीक्षक के सामने गुहार लगाते हुए कहा है कि जब उनके पापा ही नहीं रहे तो अब वो जी कर क्या करेंगे. उनका एक छोटा भाई है. घर में अब कमाने वाला भी नहीं रहा. मां बीमार रहती है, वो कक्षा 11 में पढ़ती है. लेकिन आरोपी पक्ष के लोग अभी परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.