ETV Bharat / city

SiliSedh Lake: सिलीसेढ़ झील में बोटिंग बंद, पर्यटक हो रहे निराश

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 11:04 PM IST

अलवर की सिलीसेढ़ झील में पर्यटकों का आना तो हमेशा की तरह जारी है, लेकिन यहां बोटिंग बंद होने से पर्यटक निराश (Boating closed in SiliSedh Lake) हैं. पर्यटकों का कहना है कि यहां जल्द से जल्द बोटिंग की शुरूआत की जाए.

Boating closed in SiliSedh Lake
सिलीसेढ़ झील में बोटिंग बंद, पर्यटक हो रहे निराश

अलवर. जिले में मानसूनी बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. बारिश के दौरान अलवर में हिल स्टेशन जैसा माहौल रहता है. बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक घूमने के लिए यहां आते हैं. छुट्टी के दिनों में पर्यटकों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हो जाती है. अलवर आने वाले पर्यटक सिलीसेढ़ झील जरूर जाते हैं. लेकिन इन दिनों सिलीसेढ़ झील में बोटिंग बंद (Boating closed in SiliSedh Lake) है. ऐसे में पर्यटकों को निराश लौटना पड़ रहा है.

रविवार को छुट्टी के दिन बड़ी तादाद में पर्यटक सिलीसेढ़ झील पहुंचे और वहां पहुंचकर पर्यटकों ने सुहावने मौसम का आनंद लिया. लेकिन सिलीसेढ़ झील में बोटिंग नहीं होने के कारण पर्यटकों को काफी निराशा हुई. सिलीसेढ़ झील अरावली की वादियों के बीच में है. इस झील में साल भर पानी रहता है. इसलिए पर्यटक घूमने के लिए यहां आते हैं. देश-विदेश में सिलीसेढ़ झील खास पहचान रखती है. यहां पर दूर-दराज से पर्यटक बोटिंग का लुफ्त उठाने पहुंचते हैं.

पढ़ें: अलवर: पर्यटन स्थल हुए अनलॉक, सिलीसेढ़ झील में पर्यटकों ने लिया वोटिंग का आनंद

लेकिन पिछले कुछ महीनों से सिलीसेढ़ झील में वोटिंग बंद है. जिससे पर्यटक काफी निराश हैं. आने वाले मानसूनी दिनों में पर्यटक घूमने के लिए सिलीसेढ़ झील पहुंचेंगे. लेकिन अभी पर्यटकों को बोटिंग का आनंद नहीं मिल सकेगा. पर्यटक प्रशासन से वोटिंग की व्यवस्था शुरू करने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं सिलीसेढ़ होटल प्रशासन के अधिकारियों ने कहा वोटिंग शुरू होने से सिलीसेढ़ में आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. पर्यटन ज्यादा समय के लिए यहां रुक पाएंगे. इसलिए जल्द से जल्द वोटिंग की व्यवस्था शुरू होनी चाहिए.

अलवर. जिले में मानसूनी बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. बारिश के दौरान अलवर में हिल स्टेशन जैसा माहौल रहता है. बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक घूमने के लिए यहां आते हैं. छुट्टी के दिनों में पर्यटकों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हो जाती है. अलवर आने वाले पर्यटक सिलीसेढ़ झील जरूर जाते हैं. लेकिन इन दिनों सिलीसेढ़ झील में बोटिंग बंद (Boating closed in SiliSedh Lake) है. ऐसे में पर्यटकों को निराश लौटना पड़ रहा है.

रविवार को छुट्टी के दिन बड़ी तादाद में पर्यटक सिलीसेढ़ झील पहुंचे और वहां पहुंचकर पर्यटकों ने सुहावने मौसम का आनंद लिया. लेकिन सिलीसेढ़ झील में बोटिंग नहीं होने के कारण पर्यटकों को काफी निराशा हुई. सिलीसेढ़ झील अरावली की वादियों के बीच में है. इस झील में साल भर पानी रहता है. इसलिए पर्यटक घूमने के लिए यहां आते हैं. देश-विदेश में सिलीसेढ़ झील खास पहचान रखती है. यहां पर दूर-दराज से पर्यटक बोटिंग का लुफ्त उठाने पहुंचते हैं.

पढ़ें: अलवर: पर्यटन स्थल हुए अनलॉक, सिलीसेढ़ झील में पर्यटकों ने लिया वोटिंग का आनंद

लेकिन पिछले कुछ महीनों से सिलीसेढ़ झील में वोटिंग बंद है. जिससे पर्यटक काफी निराश हैं. आने वाले मानसूनी दिनों में पर्यटक घूमने के लिए सिलीसेढ़ झील पहुंचेंगे. लेकिन अभी पर्यटकों को बोटिंग का आनंद नहीं मिल सकेगा. पर्यटक प्रशासन से वोटिंग की व्यवस्था शुरू करने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं सिलीसेढ़ होटल प्रशासन के अधिकारियों ने कहा वोटिंग शुरू होने से सिलीसेढ़ में आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. पर्यटन ज्यादा समय के लिए यहां रुक पाएंगे. इसलिए जल्द से जल्द वोटिंग की व्यवस्था शुरू होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.