अलवर. शहर की छह नगर पालिकाओं में चुनाव परिणाम आ चुके हैं. सभी जगहों पर बोर्ड बनाने की चाबी निर्दलीयों के हाथ में है. केवल बहरोड़ में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. बहरोड़ में कुल वार्ड 35 हैं. इसमें कांग्रेस को 18 वार्डों में जीत मिली. जबकि भारतीय जनता पार्टी को 8 वार्डों में जीत मिली. 9 वार्डों में निर्दलीयों ने बाजी मारी है. तिजारा की बात करें तो तिजारा में कुल 25 वार्ड है. भारतीय जनता पार्टी को केवल 2 वार्डों में जीत मिली. कांग्रेस को 3 वार्ड और निर्दलीयों को 19 वार्डों में जीत हासिल हुई. एक सीट सीपीआई के खाते में भी गई.
राजगढ़ की बात करें तो राजगढ़ क्षेत्र में 35 वार्डों के लिए चुनाव हुए. इसमें भारतीय जनता पार्टी को 14 सीटें मिली हैं. जबकि कांग्रेस को महज एक सीट पर संतुष्टि करनी पड़ी. 20 सीटों पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है. खैरथल में कुल 35 वार्ड हैं. भाजपा को 13 वार्ड में जीत मिली. कांग्रेस को 15 में जीत मिली, जबकि अन्य निर्दलीयों को 7 वार्डो में जीत हासिल हुई.
खेड़ली में 25 वार्ड हैं. भारतीय जनता पार्टी 13 और कांग्रेस को 8 वार्डों में जीत मिली. जबकि निर्दलीयों ने 4 वार्डों में जीत दर्ज की. किशनगढ़ बास नगर पालिका क्षेत्र में कुल वार्ड 25 है. यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 10 वार्डों में जीते, 6 वार्डों में कांग्रेस और निर्दलीय ने 9 वार्ड में जीत दर्ज की.
पढ़ें- अलवर की 6 नगर पालिकाओं में वोटों की गिनती शुरू, पार्टियों ने तेज की बाड़ेबंदी
सभी छह नगर पालिकाओं की बात करें तो कुल 180 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी के खाते में 60 सीटें गई. जबकि कांग्रेस के खाते में 51 सीटें गई. 68 सीटों पर निर्दलीय जीते हैं. जबकि एक सीपीआई के खाते में गई. सभी नगर पालिका मुख्यालयों पर मतगणना की गई. मतगणना के दौरान पुलिस व प्रशासन के सुरक्षा इंतजाम नजर आए. सभी जगहों पर लोग जीत के जश्न में दिखाई दिए. इस दौरान पुलिस व प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए गए.
किशनगढ़बास नगरपालिका चुनाव के परिणाम में कांग्रेस और भाजपा को नहीं मिला स्पष्ट बहुमत
किशनगढ़बास क्षेत्र में दो जगह नगरपालिका चुनाव के परिणामों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. दोनों ही जगह निर्दलीयों की अहम भूमिका रहेगी. किशनगढ़बास नगरपालिका में 25 वार्डों में हुए चुनाव के परिणामों में बीजेपी 10, कांग्रेस 8 और निर्दलीय 8 उमीदवार निर्वाचित हुए है. वहीं खैरथल नगरपालिका में 35 वार्डो के परिणामों में कांग्रेस 14, बीजेपी 13 और निर्दलीय 8 उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं.
किशनगढ़बास नगरपालिका बोर्ड की बात की जाए तो भाजपा के 10 पार्षद विजय हुए हैं और दो भाजपा समर्थित पार्षद विजयी हुए हैं. जिसके कारण किशनगढ़बास में भाजपा का बोर्ड बनने की संभावना ज्यादा बन गई है. अगर खैरथल नगरपालिका बोर्ड की बात की जाए तो कांग्रेस और भाजपा निर्दलीयों को लेकर जबरदस्त खीचतान बनी हुई है.