अलवर. राजस्थान के अलवर में बालिका को न्याय दिलवाने के लिए संघर्ष समिति धरना दे रही है. दूसरी तरफ अन्य संगठन भी सरकार व प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं. भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने रविवार को नंगली सर्किल पर सद्बुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, उनका विरोध (BJP yova morcha protest in Alwar) जारी रहेगा.
भाजपा युवा मोर्चा बालिका को न्याय दिलवाने के लिए संघर्ष कर रहा है. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. कलेक्टर निवास की दीवारों पर बालिका को न्याय दिलवाने के लिए संदेश लिखे. रविवार को अलवर के नंगली सर्किल पर सैकड़ों युवाओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया. युवाओं ने कहा कि सरकार और अलवर प्रशासन को सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया है.
पढ़ें: अलवर विमंदित बालिका प्रकरणः घटना को बीते 26 दिन...आरोपी पकड़ से दूर...कहानियों में उलझा 'न्याय'
सोमवार को अलवर के सभी ब्लॉक व अन्य क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाएंगे. युवा अपने खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को भेजेंगे. जब तक इस मामले में पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, युवा संघर्ष करता रहेगा. उन्होंने कहा कि युवा अपने खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को भेजेंगे. इस पूरे मामले पर सरकार व प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. अलवर में संघर्ष कर रहे संगठनों ने कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, वो इसी तरह से सरकार व प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते रहेंगे.