अलवर. शहर में भाजपा नेताओं ने सोमवार को दबंगई दिखाते हुए जिला कलेक्टर की गैरहाजिरी में उनके दफ्तर में धरना दिया. वहीं एएसपी सुरेश खींची और एडीएम उत्तम सिंह शेखावत को कुर्सी से खड़ा कर जमकर खरी-खोटी सुनाई. धरने के दौरान भाजपा नेताओं ने कलेक्टर दफ्तर में भजन-कीर्तन किया. भाजपा नेताओं ने करीब 2 घंटे से डीएम ऑफिस में कब्जा जमाए रखा. इसके बाद जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने पहुंचकर मामला शांत करवाया. जिसके बाद भाजपा नेताओं ने धरना खत्म किया और ज्ञापन दिया.
भाजपा नेता बिजली, पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन देने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय आए थे. इस दौरान जिला परिषद में चल रही अधिकारियों की मीटिंग में होने के कारण जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह दफ्तर में नहीं थे. जिला कलेक्टर के कुर्सी पर नहीं मिलने पर कलेक्टर के दफ्तर में ही भाजपा नेता धरने पर बैठ गए. एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत द्वारा समझाइश करने के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची कुर्सी पर बैठ गए, तो अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने उन्हें कुर्सी से खड़ा कर दिया और उन्हें खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद भाजपा नेताओं ने कलेक्टर ऑफिस में ही भजन-कीर्तन शुरू कर दिया.