अलवर. बानसूर में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इसके चलते बानसूर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. ताजा वारदात एक ज्वेलर्स की दुकान से सोने के आभूषण चोरी की है. दुकान पर ग्राहक बनकर आए दो बदमाशों ने आभूषण से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदार ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है.
पढ़ें- भिवाड़ी में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक घायल
पुलिस के अनुसार, बानसूर के मुख्य बाजार में डीवाईएसपी कार्यालय के सामने स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से चोरों ने सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदार लक्ष्मी नारायण सोनी ने बताया कि दुकान पर दो जने ग्राहक बन कर आए और सोने की कानों की बालियां दिखाने को कहा. इसके बाद बदमाशों ने चांदी की पायल दिखाने के लिए कहा. जब दुकानदार चांदी की पायल लेने गया, तभी बदमाशों ने गल्ले में रखे छोटे बैग पर हाथ मारा.
दुकानदार ने बताया कि चोरी हुए बैग में तीन मंगलसूत्र के टिकडे, चार सोने की अंगूठी, एक सोने का छल्ला रखा हुआ था. जब उसने दुकान में रखे सामान को संभाला, तो उसे आभूषण का बैग नहीं मिला. ये देख दुकानदार के होश उड़ गए. चोरी हुए आभूषणों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.
ज्वेलर ने बानसूर थाने में चोरी की शिकायत दी है. बानसूर में लगातार यह दूसरी वारदात है. गौरतलब है कि बीते दिन चोरों ने एक बुजुर्ग के थैले से एक लाख रुपए पार किए थे. इससे पहले 8 अक्टूबर को भी चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया था.