अलवर. शहर दुष्कर्म जैसी घटनाओं के मामले में हमेशा चर्चा में रहता है. जहां जिले के थानागाजी दुष्कर्म की घटना ने पूरे विश्व में अलवर को शर्मसार किया था. शहर एक बार फिर शर्मसार होने से बच गया है. अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र में 8 साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. वहीं बच्ची का अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में मेडिकल सदर थाना पुलिस ने करवाया है. पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सदर थाने इलाके की रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 अप्रैल को एक अधेड़ उसके घर आया और 8 साल की बेटी से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था और 8 साल की मासूम अकेली थी, लेकिन अचानक पीड़िता के परिजन घर पहुंच गए और आरोपी मौके से पीड़िता के परिजनों को देखकर फरार हो गया.
पढ़ें- CM गहलोत का फैसला, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगा Corona का निशुल्क वैक्सीन
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बालिका की मेडिकल जांच कराई है. इसी मामले में आरोपी की ओर से भी 18 अप्रैल को थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था. इसमें लिखा था कि पीड़ित बालिका के परिजन उसके प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं. वह प्लॉट में अपना कुछ सामान के साथ लकड़ी रखकर अपना कब्जा बता रहे हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों को तलब किया तो बालिका के परिजन थाने में उक्त प्लॉट को खाली करने की बोल कर चले गए. फिर यह मामला दर्ज करवाया है.