अलवर. अशोका फाउंडेशन एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वाधान में जैन नसिया जी में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग व वैशाखी वितरित की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अलवर सांसद महंत बालक नाथ रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई.
फाउंडेशन अध्यक्ष सोनिया धीरज जैन ने बताया कि अशोक का फाउंडेशन हमारे द्वारा कुछ साल पहले ही चालू किया गया था. जो बच्चों की शिक्षा मानव जन्म के स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण व नशा मुक्ति के लिए कार्य कर रहा है. इस दिव्यांग शिविर के लिए करीब 2 महीने से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे थे. उसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर करीब 400 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर व ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है. इसी प्रकार से कृत्रिम अंग वैतरणी यंत्र भी दिए गए हैं. यह शिविर आज व कल 2 दिन के लिए लगाया गया है. उन्होंने कहा कि हमें लोगों की सेवा करने में खुशी मिलती है.
पढ़ें- जयपुर विकास प्राधिकरण की सेवाएं अब मोबाइल एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध
अलवर सांसद महंत बालक नाथ ने बताया कि अशोक फाउंडेशन एवं महावीर विकलांग सहायता समिति हर साल दिव्यांग जनों के लिए शिविर का आयोजन करता आ रहा है. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन ने जो यह दायित्व निभाया है. यह एक समाज सेवा का बहुत ही बड़ा पुण्य कार्य है. उन्होंने कहा कि और भी संस्थान व फाउंडेशन इस पुनीत कार्य के लिए आगे आकर दिव्यांगों की सेवा करें. उन्होंने कहा राज्य सरकार को भी दिव्यांग लोगों को ध्यान में रखते हुए उनके रोजगार, ट्राई साइकिल और व्हील चेयर का वितरण करना चाहिए.