अलवर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5000 से अधिक हो चुकी है. प्रतिदिन 100 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. तेजी से बिगड़ते हालात को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से कई सख्त कदम उठाए गए हैं. अलवर शहर व भिवाड़ी में लॉकडाउन किया गया है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन बनाकर खास निगरानी रखी जा रही है. हालात उसके बाद भी बेहाल हो रहे हैं.
ऐसे में कलेक्टर ने सभी सरकारी अस्पतालों को कोविड फ्री करने के आदेश दिए हैं. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के सामने इमरती देवी धर्मशाला में अब कोविड चलेगी. अस्पताल प्रशासन ने भवन में सामान शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है. धर्मशाला भवन में ही कोरोना मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि जल्द ही नए भवन में ओपीडी सेवा शुरू हो जाएगी.
पढ़ें- अलवर के कंटेनमेंट जोन में नहीं हो रहा टीकाकरण, अन्य बीमारी का बढ़ा खतरा
इसी तरह से सैटेलाइट अस्पताल के पास सामुदायिक भवन में मरीजों के इलाज व जांच की सुविधा होगी. वहीं जिले की सभी सीएचसी में भी आसपास के अन्य भवन में यह सुविधा स्विफ्ट की जा रही है. इससे अस्पताल में आने वाले अन्य मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहेगा. जिले में एक जिला अस्पताल, एक सैटेलाइट अस्पताल, 36 सीएचसी व 122 पीएचसी हैं.