अलवर. जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने पुलिस पर कर्फ्यू क्षेत्र में आने-जाने पर परेशान करने ओर पीटने का आरोप लगाया है. इस बात को लेकर तकनीकी कर्मचारी अपने क्षेत्र के सहायक अभियंता से मिले और अपनी समस्या रखी.
इन कर्मचारियों ने बताया कि उनके पास जलदाय विभाग की ओर से जारी किया गया पास और पहचान-पत्र होने के बावजूद कर्फ्यू क्षेत्र में जाने पर पुलिस मार रही है और परेशान कर रही है. इस कारण पंप चलाने वाले, वॉल खोलने वाले और लीकेज चेक करने वाले कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. कई कर्मचारियों का घर भी कर्फ्यू वाले क्षेत्र में होने के चलते उन्हे ड्यूटी पर आने में परेशानी हो रही है.
पढ़ें: क्वॉरेंटाइन प्रबंधन समिति में जनप्रतिनिधियों के अपमान का आरोप, राजेंद्र राठौड़ ने सीएम को लिखा पत्र
वहीं, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता रामजीत मीणा ने बताया कि उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को समस्या से अवगत कराया है. उन्होंने कहा है कि जो भी पास जलदाय विभाग द्वारा दिए जाते हैं, वो मान्य होंगे. इसके साथ ही जलदाय विभाग की आईडी कार्ड भी दिखा कर कोई भी व्यक्ति कहीं भी जलदाय विभाग संबंधित कार्य कर सकता है.
अधिशासी अभियंता रामजीत मीणा ने बताया कि इन सभी आदेशों के मिलने के बाद गुरुवार को सभी कर्मचारियों ने कार्य शुरू कर दिया है. वहीं, गुरुवार को भी एक घटना की सूचना मिली है, जिसमें किसी कर्मचारी को कार्य करने से रोका गया. लेकिन, उसका फौरन समाधान कर दिया गया. वहीं, अब कोई भी कर्मचारी अलवर के शहरी क्षेत्र में कहीं भी अपने खुद के पास से कार्य कर सकता है. इसे किसी भी पुलिसकर्मी या अन्य अधिकारी के द्वारा मांगे जाने पर दिखा सकता है.