अलवर. हमेशा दूसरों को परेशानी से निकालने और दूसरों को मदद उपलब्ध कराने वाली पुलिस और पुलिसकर्मी खुद की समस्या और उनके समाधान के लिए खासे परेशान होते हैं. ऐसे में समय-समय पर पुलिस अधीक्षक की तरफ से पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी जाती हैं. इसी क्रम में अलवर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने शनिवार को दूसरी संपर्क सभा की, जिसमें पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी गईं.
यह भी पढ़ें- अलवरः बहुचर्चित थानागाजी गैंगरेप मामले में 24 सितंबर को आ सकता है फैसला
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि पुलिस कर्मियों की समस्या सुनने के लिए सभी पुलिस अधीक्षक की तरफ से संपर्क सभाओं का आयोजन किया जाता है. यह मेरी दूसरी संपर्क सभा है, जिसमें कुछ क्वार्टर की समस्या, साफ सफाई की समस्या और पुलिस लाइन से जुड़ी हुई समस्या पुलिसकर्मियों ने रखी है. एसपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हाउसिंग पर अगर जिला स्तर पर कोई काम किया जाता है, तो उसके लिए प्रदेश सरकार मदद करेगी.
इसके अलावा 14 तारीख को प्रदेश के डीजीपी जिला स्तर पर पुलिस कर्मियों और उनके रिप्रेजेंटेटिव लोगों से बात करेंगे. इस संबंध में सभी पुलिसकर्मियों को जानकारी दी गई है. पुलिस कर्मियों की निजी समस्याओं को भी सुना गया है. बिंदुवार तरह से सभी समस्याओं को लिखते हुए उनका जल्द ही समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे. तेजस्विनी गौतम ने कहा कि अलवर पुलिस की तरफ से एक नवाचार किया गया है, जो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं या जिसके परिवार में कोई कोरोना पॉजिटिव है. इसके चलते वो संपर्क सभा में नहीं आ पाए हैं. उन लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की गई और उनकी समस्याएं सुनी गई हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना 1 लाख के पार, 1669 नए मामले आए सामने...कुल मौत 1221
पुलिस कर्मियों की सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे पुलिसकर्मी बेहतर तरह से काम कर सके. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिसकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी पर लगे रहते हैं. इस दौरान उनको अपने परिवार और खुद पर ध्यान देने का मौका नहीं मिलता है. इसलिए समय-समय पर पुलिस कर्मियों की समस्या सुनने के लिए संपर्क सभा की जाती है. अलवर में वैसे तो नियमित रूप से पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी जाती है. उनका समाधान भी विभाग की तरफ से किया जाता है, लेकिन उसके बाद भी पुलिसकर्मियों की समस्याओं को फॉलो करने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है, जिससे उनको परेशान नहीं होना पड़े.