ETV Bharat / city

राजस्थान में पहली बार अलवर पुलिस ने शुरू की ई-सुनवाई - ई-सुनवाई

अलवर जिले में पुलिस ने पहली बार ई-सुनवाई शुरू की है. इसके जरिए कोरोना पॉजिटिव, लॉकडाउन और कंटेनमेंट जोन में फंसे लोग अपनी समस्याएं रख सकते हैं. इसके लिए पुलिस की तरफ से एक व्हाट्सअप नंबर जारी किया गया है. अलवर ऐसा करने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है.

alwar police started e-hearing,  e-hearing
राजस्थान में पहली बार अलवर पुलिस ने शुरू की ई-सुनवाई
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 2:56 AM IST

अलवर. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजस्थान में पहली बार अलवर पुलिस ने ई-सुनवाई शुरू की है. ई-सुनवाई के पहले दिन 10 लोगों ने पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए अपनी समस्याएं रखी. ई-सुनवाई का फायदा केवल कोरोना पॉजिटिव, लॉकडाउन और कंटेंटमेंट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिलेगा. अलवर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6000 के पास पहुंच चुकी है.

ई-सुनवाई का फायदा केवल कोरोना पॉजिटिव, लॉकडाउन और कंटेंटमेंट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिलेगा

जिले के बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अलवर शहर के कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया है. इसके अलावा भिवाड़ी क्षेत्र में भी लॉकडाउन जैसे हालात बने हुए हैं. जिले में 825 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिनको पूरी तरीके से बंद किया गया है. ऐसे में लाखों लोग अपने घरों में बंद हैं. लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोग पुलिस तक अपनी समस्या नहीं पहुंचा पा रहे हैं. लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए अलवर पुलिस की तरफ से ई-सुनवाई शुरू की गई है. इसके लिए पुलिस की तरफ से एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. ई सुनवाई की मदद से पुलिस तक अपनी समस्या पहुंचाने वाले लोगों को पहले पुलिस द्वारा जारी किए गए नंबर पर संपर्क करते हुए अपनी समस्या बतानी होती है. उसके बाद पुलिस की तरफ से पीड़ित को अपनी समस्या रखने के लिए दिन और समय की जानकारी दी जाती है. उस समय पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनती हैं.

पढ़ें: भरतपुर: कोरोना वायरस के बचाव को लेकर हुआ व्याख्यान मेले का आयोजन

ई-सुनवाई के पहले दिन 10 लोगों ने पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी समस्या रखी. इसमें कोरोना पॉजिटिव के अलावा कई ऐसे लोग भी शामिल थे, जो लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से घरों में बंद हैं. ऐसे में उन लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों ने पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी समस्या रखते हुए समाधान करने की मांग की. एसपी की तरफ से समस्या को जिम्मेदार अधिकारी तक पहुंचाने और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया.

तेजस्विनी गौतम ने कहा कि अलवर के लोग इस सुनवाई में खासी रुचि दिखा रहे हैं. तो वहीं राजस्थान में अलवर पहला ऐसा जिला है, जहां पुलिस की तरफ से ई-सुनवाई शुरू की गई है. बड़ी संख्या में लोग पुलिस के जारी किए गए नंबर से जुड़कर अपनी समस्या रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सुनवाई में केवल वो लोग शामिल हो सकते हैं, जो कोरोना पॉजिटिव हैं या उनके क्षेत्र में लॉकडाउन लगा हुआ है. जबकि सामान्य लोग ऑफिस में आकर अपनी समस्या रख सकते हैं.

अलवर. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजस्थान में पहली बार अलवर पुलिस ने ई-सुनवाई शुरू की है. ई-सुनवाई के पहले दिन 10 लोगों ने पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए अपनी समस्याएं रखी. ई-सुनवाई का फायदा केवल कोरोना पॉजिटिव, लॉकडाउन और कंटेंटमेंट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिलेगा. अलवर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6000 के पास पहुंच चुकी है.

ई-सुनवाई का फायदा केवल कोरोना पॉजिटिव, लॉकडाउन और कंटेंटमेंट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिलेगा

जिले के बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अलवर शहर के कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया है. इसके अलावा भिवाड़ी क्षेत्र में भी लॉकडाउन जैसे हालात बने हुए हैं. जिले में 825 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिनको पूरी तरीके से बंद किया गया है. ऐसे में लाखों लोग अपने घरों में बंद हैं. लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोग पुलिस तक अपनी समस्या नहीं पहुंचा पा रहे हैं. लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए अलवर पुलिस की तरफ से ई-सुनवाई शुरू की गई है. इसके लिए पुलिस की तरफ से एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. ई सुनवाई की मदद से पुलिस तक अपनी समस्या पहुंचाने वाले लोगों को पहले पुलिस द्वारा जारी किए गए नंबर पर संपर्क करते हुए अपनी समस्या बतानी होती है. उसके बाद पुलिस की तरफ से पीड़ित को अपनी समस्या रखने के लिए दिन और समय की जानकारी दी जाती है. उस समय पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनती हैं.

पढ़ें: भरतपुर: कोरोना वायरस के बचाव को लेकर हुआ व्याख्यान मेले का आयोजन

ई-सुनवाई के पहले दिन 10 लोगों ने पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी समस्या रखी. इसमें कोरोना पॉजिटिव के अलावा कई ऐसे लोग भी शामिल थे, जो लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से घरों में बंद हैं. ऐसे में उन लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों ने पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी समस्या रखते हुए समाधान करने की मांग की. एसपी की तरफ से समस्या को जिम्मेदार अधिकारी तक पहुंचाने और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया.

तेजस्विनी गौतम ने कहा कि अलवर के लोग इस सुनवाई में खासी रुचि दिखा रहे हैं. तो वहीं राजस्थान में अलवर पहला ऐसा जिला है, जहां पुलिस की तरफ से ई-सुनवाई शुरू की गई है. बड़ी संख्या में लोग पुलिस के जारी किए गए नंबर से जुड़कर अपनी समस्या रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सुनवाई में केवल वो लोग शामिल हो सकते हैं, जो कोरोना पॉजिटिव हैं या उनके क्षेत्र में लॉकडाउन लगा हुआ है. जबकि सामान्य लोग ऑफिस में आकर अपनी समस्या रख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.