ETV Bharat / city

अलवर पुलिस ने 11 हथियारों के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार - हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

अलवर पुलिस ने हथियार तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से 11 हथियार जब्त किए गए हैं.

alwar news, accused arrested
अलवर पुलिस ने 11 हथियारों के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 7:48 PM IST

अलवर. पुलिस ने रविवार को दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 11 हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि थानागाजी बानसूर बहरोड़ सहित जिले में विभिन्न जगह पर ऑन डिमांड यह लोग हथियार सप्लाई करते थे. तस्कर हथियार कहां से लाते थे और किन लोगों को बेचते थे. इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही पुलिस रिमांड पर लेकर तस्करों से पूछताछ की जाएगी.

अलवर पुलिस ने 11 हथियारों के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार

अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने दो हथियार तस्कर अमरद्दीन और सद्दीक को गिरफ्तार किया है. दोनों तिजारा में किशनगढ़ बास क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने सात जिंदा पिस्टल 32 बोर, तीन देशी कट्टा 315 बोर, एक शॉट गन पोणा 315 बोर, 23 जिंदा कारतूस 315 बोर, 14 जिंदा कारतूस 32 बोर, एक कार बरामद की है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि हथियार तस्कर थानागाजी बानसूर बहरोड़ सहित आसपास के जिलों पर हथियार ऑन डिमांड सप्लाई करते थे. 28 तारीख को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए हैं. इनके पास भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस हैं. इसके बाद मेगा हाईवे बाईपास से अरावली विहार थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कहा कि अंबेडकर नगर टी पॉइंट पर तस्करों की पहुंचने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. इसी दौरान हनुमान सर्किल की तरफ से मुखबिर के बताए अनुसार गाड़ी आ रही थी. पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया. इस पर तस्कर गाड़ी भगाने लगे. पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि यह लोग ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करते थे, जो हथियार मिले हैं वह बड़े ही आधुनिक हथियार हैं. इनकी बनावट से साफ है कि हथियार बहुत अच्छी तरह से बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- 6 मार्च को उदयपुर में रहेंगे शिक्षा मंत्री डोटासरा, करेंगे शैक्षिक संवाद

पुलिस ने कहा कि तस्कर किन लोगों को हथियार सप्लाई करते थे और कहां से हथियार लेकर आते थे. इन सभी सवालों के जवाब तलाश किए जा रहे हैं. दोनों तस्करों को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. उसके बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं. अलवर क्राइम का गढ़ बनता जा रहा है. आए दिन अलवर में तस्करी करते हुए बदमाश गिरफ्तार होते हैं और आए दिन बड़ी घटनाएं सामने आती है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. अलवर में हथियार बनाने की फैक्ट्री तक मिल चुकी है.

अलवर. पुलिस ने रविवार को दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 11 हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि थानागाजी बानसूर बहरोड़ सहित जिले में विभिन्न जगह पर ऑन डिमांड यह लोग हथियार सप्लाई करते थे. तस्कर हथियार कहां से लाते थे और किन लोगों को बेचते थे. इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही पुलिस रिमांड पर लेकर तस्करों से पूछताछ की जाएगी.

अलवर पुलिस ने 11 हथियारों के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार

अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने दो हथियार तस्कर अमरद्दीन और सद्दीक को गिरफ्तार किया है. दोनों तिजारा में किशनगढ़ बास क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने सात जिंदा पिस्टल 32 बोर, तीन देशी कट्टा 315 बोर, एक शॉट गन पोणा 315 बोर, 23 जिंदा कारतूस 315 बोर, 14 जिंदा कारतूस 32 बोर, एक कार बरामद की है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि हथियार तस्कर थानागाजी बानसूर बहरोड़ सहित आसपास के जिलों पर हथियार ऑन डिमांड सप्लाई करते थे. 28 तारीख को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए हैं. इनके पास भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस हैं. इसके बाद मेगा हाईवे बाईपास से अरावली विहार थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कहा कि अंबेडकर नगर टी पॉइंट पर तस्करों की पहुंचने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. इसी दौरान हनुमान सर्किल की तरफ से मुखबिर के बताए अनुसार गाड़ी आ रही थी. पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया. इस पर तस्कर गाड़ी भगाने लगे. पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि यह लोग ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करते थे, जो हथियार मिले हैं वह बड़े ही आधुनिक हथियार हैं. इनकी बनावट से साफ है कि हथियार बहुत अच्छी तरह से बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- 6 मार्च को उदयपुर में रहेंगे शिक्षा मंत्री डोटासरा, करेंगे शैक्षिक संवाद

पुलिस ने कहा कि तस्कर किन लोगों को हथियार सप्लाई करते थे और कहां से हथियार लेकर आते थे. इन सभी सवालों के जवाब तलाश किए जा रहे हैं. दोनों तस्करों को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. उसके बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं. अलवर क्राइम का गढ़ बनता जा रहा है. आए दिन अलवर में तस्करी करते हुए बदमाश गिरफ्तार होते हैं और आए दिन बड़ी घटनाएं सामने आती है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. अलवर में हथियार बनाने की फैक्ट्री तक मिल चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.