अलवर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने प्याज स्पेशल ट्रेन चलाई है. इसकी मदद से अलवर के प्याज विभिन्न राज्यों के शहरों (Onion supply Alwar to countrywide by special train) में पहुंचाए जाएंगे. इससे किसानों को प्याज की निर्धारित समय से पहले डिलीवरी मिल सकेगी.
अलवर के प्याज को देश में लाल प्याज के नाम से जाना जाता है. हर साल यहां प्याज की बेहतर पैदावार हो होती है. यह प्याज देश के अलावा आसपास के देशों में भी सप्लाई होता है. अलवर के प्याज की बढ़ती डिमांड को देखते हुए पहली बार उत्तर पश्चिम रेलवे ने प्याज स्पेशल ट्रेन (North Western Railway run onion special train) चलाई है.
इससे किसानों को प्याज की निर्धारित समय से पहले डिलीवरी मिल सकेगी. 20 सामान्य एवं दो एसएलआर डिब्बों की इस स्पेशल ट्रेन में 216 टन प्याज भरा गया है. यह ट्रेन मंगलवार को अलवर से रवाना हुई है. प्याज स्पेशल ट्रेन मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, इटावा, प्रयागराज, वाराणसी, न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए बुधवार दोपहर बाद असम के बैहटा स्टेशन पहुंचेगी.
प्याज के लिए रेलवे की ओर से जल्द ही अलवर से न्यू जलपाईगुड़ी, रानीपात्रा और दानापुर के लिए किसान रेल चलाई जाएगी. इस ट्रेन के चलने से किसानों को बड़ी राहत मिली है. ट्रक में माल भाड़ा ज्यादा लगता है. साथ ही ट्रक का माल देरी से पहुंचता है. ऐसे में प्याज स्पेशल ट्रेन चलने से समय पर किसानों को प्याज मिल सकेगा. साथ ही किराए में भी राहत मिलेगी. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो आगामी दिनों में कई अन्य रूटों पर भी ट्रेन चलाने की योजना तैयार की गई है.