ETV Bharat / city

Onion Special Train: अलवर से चली प्याज स्पेशल ट्रेन, देशभर में हो रही सप्लाई

अलवर का प्याज देश में लाल प्याज के नाम से जाना जाता है. महाराष्ट्र के नासिक के बाद अलवर में प्याज की दूसरी सबसे बड़ी मंडी है. ऐसे में अलवर के प्याज की डिमांड पूरे देश में है. प्याज की बढ़ती डिमांड को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने प्याज स्पेशल ट्रेन (North Western Railway run onion special train) चलाई है.

Onion special train departs from Alwar
अलवर से चली प्याज स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 7:12 PM IST

अलवर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने प्याज स्पेशल ट्रेन चलाई है. इसकी मदद से अलवर के प्याज विभिन्न राज्यों के शहरों (Onion supply Alwar to countrywide by special train) में पहुंचाए जाएंगे. इससे किसानों को प्याज की निर्धारित समय से पहले डिलीवरी मिल सकेगी.

अलवर के प्याज को देश में लाल प्याज के नाम से जाना जाता है. हर साल यहां प्याज की बेहतर पैदावार हो होती है. यह प्याज देश के अलावा आसपास के देशों में भी सप्लाई होता है. अलवर के प्याज की बढ़ती डिमांड को देखते हुए पहली बार उत्तर पश्चिम रेलवे ने प्याज स्पेशल ट्रेन (North Western Railway run onion special train) चलाई है.

पढ़ें.Women Empowerment news In Rajasthan: CM गहलोत ने बैक टू वर्क योजना को मंजूरी दी...जॉब छोड़ने वाली कामकाजी महिलाओं को मिली राहत

इससे किसानों को प्याज की निर्धारित समय से पहले डिलीवरी मिल सकेगी. 20 सामान्य एवं दो एसएलआर डिब्बों की इस स्पेशल ट्रेन में 216 टन प्याज भरा गया है. यह ट्रेन मंगलवार को अलवर से रवाना हुई है. प्याज स्पेशल ट्रेन मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, इटावा, प्रयागराज, वाराणसी, न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए बुधवार दोपहर बाद असम के बैहटा स्टेशन पहुंचेगी.

प्याज के लिए रेलवे की ओर से जल्द ही अलवर से न्यू जलपाईगुड़ी, रानीपात्रा और दानापुर के लिए किसान रेल चलाई जाएगी. इस ट्रेन के चलने से किसानों को बड़ी राहत मिली है. ट्रक में माल भाड़ा ज्यादा लगता है. साथ ही ट्रक का माल देरी से पहुंचता है. ऐसे में प्याज स्पेशल ट्रेन चलने से समय पर किसानों को प्याज मिल सकेगा. साथ ही किराए में भी राहत मिलेगी. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो आगामी दिनों में कई अन्य रूटों पर भी ट्रेन चलाने की योजना तैयार की गई है.

अलवर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने प्याज स्पेशल ट्रेन चलाई है. इसकी मदद से अलवर के प्याज विभिन्न राज्यों के शहरों (Onion supply Alwar to countrywide by special train) में पहुंचाए जाएंगे. इससे किसानों को प्याज की निर्धारित समय से पहले डिलीवरी मिल सकेगी.

अलवर के प्याज को देश में लाल प्याज के नाम से जाना जाता है. हर साल यहां प्याज की बेहतर पैदावार हो होती है. यह प्याज देश के अलावा आसपास के देशों में भी सप्लाई होता है. अलवर के प्याज की बढ़ती डिमांड को देखते हुए पहली बार उत्तर पश्चिम रेलवे ने प्याज स्पेशल ट्रेन (North Western Railway run onion special train) चलाई है.

पढ़ें.Women Empowerment news In Rajasthan: CM गहलोत ने बैक टू वर्क योजना को मंजूरी दी...जॉब छोड़ने वाली कामकाजी महिलाओं को मिली राहत

इससे किसानों को प्याज की निर्धारित समय से पहले डिलीवरी मिल सकेगी. 20 सामान्य एवं दो एसएलआर डिब्बों की इस स्पेशल ट्रेन में 216 टन प्याज भरा गया है. यह ट्रेन मंगलवार को अलवर से रवाना हुई है. प्याज स्पेशल ट्रेन मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, इटावा, प्रयागराज, वाराणसी, न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए बुधवार दोपहर बाद असम के बैहटा स्टेशन पहुंचेगी.

प्याज के लिए रेलवे की ओर से जल्द ही अलवर से न्यू जलपाईगुड़ी, रानीपात्रा और दानापुर के लिए किसान रेल चलाई जाएगी. इस ट्रेन के चलने से किसानों को बड़ी राहत मिली है. ट्रक में माल भाड़ा ज्यादा लगता है. साथ ही ट्रक का माल देरी से पहुंचता है. ऐसे में प्याज स्पेशल ट्रेन चलने से समय पर किसानों को प्याज मिल सकेगा. साथ ही किराए में भी राहत मिलेगी. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो आगामी दिनों में कई अन्य रूटों पर भी ट्रेन चलाने की योजना तैयार की गई है.

Last Updated : Nov 30, 2021, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.