ETV Bharat / city

चीन से झड़प में घायल अलवर के सुरेंद्र के पिता का बयान बना राजनीतिक मुद्दा, अमित शाह और राहुल गांधी में छिड़ा Twitter War - home minister amit shah

चीन सीमा पर घायल हुए सुरेंद्र के लिए उनके पिता द्वारा दिया गया बयान पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही ईटीवी भारत की टीम ने सुरेंद्र के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन परिजनों से संपर्क नहीं हो सका. अलवर शहर में उनकी पत्नी और बच्चे रहते हैं. जबकि नौगावां स्थित पैतृक मकान में उनके माता-पिता रहते हैं. दोनों ही घरों पर ताला लटका हुआ है. वहीं कांग्रेस और भाजपा की तरफ से लगातार बयानबाजी का सिलसिला जारी है.

india china dispute  chinese army in ladakh  rhetoric in BJP and congress  bravery of surendra singh  home minister amit shah  etv bharat news
घायल सुरेंद्र के पिता का बयान बना चर्चा का विषय
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 11:15 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 11:46 PM IST

अलवर. लद्दाख में चीन सेना पर बीते दिनों भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुए विवाद में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. इसके अलावा बड़ी संख्या में सैनिक घायल हुए. इसमें अलवर के सुरेंद्र भी शामिल हैं. सुरेंद्र ने बड़ी ही बहादुरी से चीनी सैनिकों का मुकाबला किया और उनको मुंहतोड़ जवाब दिया था. उनकी इस वीरता को पूरे देश ने सलाम किया. सुरेंद्र और उनके पिता का बयान पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सुरेंद्र के पिता के बयान को ट्वीट करते हुए टिप्पणी की तो वहीं राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सुरेंद्र के पिता की फोटो के साथ उनका बयान ट्वीट किया है.

घायल सुरेंद्र के पिता का बयान बना चर्चा का विषय

सुरेंद्र के परिजनों ने बताया कि भारतीय सैनिक निहत्थे थे. जबकि चीनी सैनिकों के पास लोहे की रॉड जैसे हथियार थे, जिन पर तार और कील लगी हुई थी. सुरेंद्र सरदार होने के कारण पग बांधते हैं और कटार भी धारण कर रखी है. चीनी सैनिकों द्वारा हथियारों से हमले करने पर सुरेंद्र ने कटार से अपना बचाव किया. साथ ही चीन सैनिकों को धूल चटाई.

india china dispute  chinese army in ladakh  rhetoric in BJP and congress  bravery of surendra singh  home minister amit shah  etv bharat news
राहुल गांधी का twitter

यह भी पढ़ेंः चीन से खूनी झड़प के दौरान अलवर का जवान सुरेंद्र घायल, पत्नी ने बताया कैसे दिलेरी से चीनियों को किया ढेर

इसी बीच चीन सैनिकों ने सुरेंद्र के सिर पर हथियार से हमला किया. लेकिन सिर पर पग होने के कारण गंभीर चोट नहीं आ सकी. सुरेंद्र के परिवार द्वारा बताई गई यह वीरता की गाथा पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक न्यूज एजेंसी पर चल रही सुरेंद्र के पिता के बयान को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा. दूसरी तरफ राहुल गांधी ने सुरेंद्र के पिता के बयान को ट्वीट किया. इस बीच सुरेंद्र के परिजन घर से गायब हैं.

अलवर. लद्दाख में चीन सेना पर बीते दिनों भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुए विवाद में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. इसके अलावा बड़ी संख्या में सैनिक घायल हुए. इसमें अलवर के सुरेंद्र भी शामिल हैं. सुरेंद्र ने बड़ी ही बहादुरी से चीनी सैनिकों का मुकाबला किया और उनको मुंहतोड़ जवाब दिया था. उनकी इस वीरता को पूरे देश ने सलाम किया. सुरेंद्र और उनके पिता का बयान पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सुरेंद्र के पिता के बयान को ट्वीट करते हुए टिप्पणी की तो वहीं राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सुरेंद्र के पिता की फोटो के साथ उनका बयान ट्वीट किया है.

घायल सुरेंद्र के पिता का बयान बना चर्चा का विषय

सुरेंद्र के परिजनों ने बताया कि भारतीय सैनिक निहत्थे थे. जबकि चीनी सैनिकों के पास लोहे की रॉड जैसे हथियार थे, जिन पर तार और कील लगी हुई थी. सुरेंद्र सरदार होने के कारण पग बांधते हैं और कटार भी धारण कर रखी है. चीनी सैनिकों द्वारा हथियारों से हमले करने पर सुरेंद्र ने कटार से अपना बचाव किया. साथ ही चीन सैनिकों को धूल चटाई.

india china dispute  chinese army in ladakh  rhetoric in BJP and congress  bravery of surendra singh  home minister amit shah  etv bharat news
राहुल गांधी का twitter

यह भी पढ़ेंः चीन से खूनी झड़प के दौरान अलवर का जवान सुरेंद्र घायल, पत्नी ने बताया कैसे दिलेरी से चीनियों को किया ढेर

इसी बीच चीन सैनिकों ने सुरेंद्र के सिर पर हथियार से हमला किया. लेकिन सिर पर पग होने के कारण गंभीर चोट नहीं आ सकी. सुरेंद्र के परिवार द्वारा बताई गई यह वीरता की गाथा पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक न्यूज एजेंसी पर चल रही सुरेंद्र के पिता के बयान को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा. दूसरी तरफ राहुल गांधी ने सुरेंद्र के पिता के बयान को ट्वीट किया. इस बीच सुरेंद्र के परिजन घर से गायब हैं.

Last Updated : Jun 20, 2020, 11:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.