ETV Bharat / city

अलवर पहुंची मंत्री ममता भूपेश, कहा केंद्र सरकार 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को दे निशुल्क वैक्सीन - ममता भूपेश अलवर दौरा

शुकवार को अलवर प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने अलवर का दौरा किया. इस दौरान ममता ने प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन में पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है. किसी राज्य को ज्यादा वैक्सीन मिल रही है. तो कुछ को कम. रेट में भी कई तरह के अंतर देखने को मिल रहे हैं.

Alwar in-charge minister Mamta Bhupesh, rajasthan corona case
अलवर प्रभारी मंत्री ने किया अलवर का दौरा
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 9:12 PM IST

अलवर. अलवर प्रभारी मंत्री ममता भूपेश शुक्रवार को अलवर पहुंची. एक प्रेस वार्ता के दौरान ममता भूपेश में कहा कि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन में पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है. किसी राज्य को ज्यादा वैक्सीन मिल रही है. तो कुछ को कम. रेट में भी कई तरह के अंतर देखने को मिल रहे हैं. देश की जनता ने प्रधानमंत्री को बड़ी उम्मीदों से जिताया है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री को युवाओं के प्रति अपना फर्ज पूरा करना चाहिए.

अलवर प्रभारी मंत्री ने किया अलवर का दौरा

अलवर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो सभी राज्यों को सामान वैक्सीन उपलब्ध कराएं. कोरोना महामारी में संसाधनों के अभाव में भी राजस्थान सरकार ने बेहतर काम किया है. राजस्थान सरकार लगातार आमजन को मदद उपलब्ध करा रही है. देश के बेहतर राज्यों में राजस्थान की गिनती है. सीमित संसाधनों में भी सरकार ने हर संभव प्रयास आमजन की मदद के लिए किए हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी ऑक्सीजन प्लांट का अधिग्रहण किया. उसके बाद ऑक्सीजन सप्लाई करने में खासा अंतर देखने को मिला. कुछ राज्यों को ज्यादा ऑक्सीजन दी गई. जबकि कुछ को जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन सप्लाई नहीं की गई. जबकि सरकार को संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के हिसाब से ऑक्सीजन सप्लाई करनी चाहिए थी. उसके बाद वैक्सीन लगने की जब प्रक्रिया शुरू हुई तो राजस्थान में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई गई.

उन्होंने कहा कि वैक्सीन प्रक्रिया में राजस्थान देश के सबसे बेहतर राज्यों में शामिल हुआ. लेकिन केंद्र सरकार ने 18 साल से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराने से मना कर दिया. जिसके बाद राजस्थान सरकार ने पैसे जमा किए, लेकिन उसके बाद भी राजस्थान को वैक्सीन नहीं मिल रही है. वैक्सीन सप्लाई के सभी अधिकार केंद्र सरकार ने अपने पास सुरक्षित रख लिए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है. कुछ राज्यों को ज्यादा वैक्सीन सप्लाई की जा रही है. तो कुछ को जरूरत के हिसाब से वैक्सीन नहीं दी जा रही है. वैक्सीन की कमी के चलते राजस्थान में वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है. वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को बीच में रोकना पड़ा.

पढ़ें- अलवर प्रभारी मंत्री ममता भूपेश पहुंची अलवर, जिला स्तरीय अधिकारियों से की आगामी तैयारी पर चर्चा

उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ एक आम इंसान भी हूं. आम इंसान केंद्र सरकार से राज्य को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग कर रहा है. मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को भरपूर वोट दिए और अपना समर्थन दिया.

युवाओं में प्रधानमंत्री खासे लोकप्रिय हैं

युवाओं ने सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री को अपना वोट दिया. ऐसे में प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि उन युवाओं को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से प्रत्येक विधायक कोष से 3 करोड़ रुपए वैक्सीन के लिए लगाए जाए.

अलवर. अलवर प्रभारी मंत्री ममता भूपेश शुक्रवार को अलवर पहुंची. एक प्रेस वार्ता के दौरान ममता भूपेश में कहा कि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन में पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है. किसी राज्य को ज्यादा वैक्सीन मिल रही है. तो कुछ को कम. रेट में भी कई तरह के अंतर देखने को मिल रहे हैं. देश की जनता ने प्रधानमंत्री को बड़ी उम्मीदों से जिताया है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री को युवाओं के प्रति अपना फर्ज पूरा करना चाहिए.

अलवर प्रभारी मंत्री ने किया अलवर का दौरा

अलवर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो सभी राज्यों को सामान वैक्सीन उपलब्ध कराएं. कोरोना महामारी में संसाधनों के अभाव में भी राजस्थान सरकार ने बेहतर काम किया है. राजस्थान सरकार लगातार आमजन को मदद उपलब्ध करा रही है. देश के बेहतर राज्यों में राजस्थान की गिनती है. सीमित संसाधनों में भी सरकार ने हर संभव प्रयास आमजन की मदद के लिए किए हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी ऑक्सीजन प्लांट का अधिग्रहण किया. उसके बाद ऑक्सीजन सप्लाई करने में खासा अंतर देखने को मिला. कुछ राज्यों को ज्यादा ऑक्सीजन दी गई. जबकि कुछ को जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन सप्लाई नहीं की गई. जबकि सरकार को संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के हिसाब से ऑक्सीजन सप्लाई करनी चाहिए थी. उसके बाद वैक्सीन लगने की जब प्रक्रिया शुरू हुई तो राजस्थान में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई गई.

उन्होंने कहा कि वैक्सीन प्रक्रिया में राजस्थान देश के सबसे बेहतर राज्यों में शामिल हुआ. लेकिन केंद्र सरकार ने 18 साल से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराने से मना कर दिया. जिसके बाद राजस्थान सरकार ने पैसे जमा किए, लेकिन उसके बाद भी राजस्थान को वैक्सीन नहीं मिल रही है. वैक्सीन सप्लाई के सभी अधिकार केंद्र सरकार ने अपने पास सुरक्षित रख लिए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है. कुछ राज्यों को ज्यादा वैक्सीन सप्लाई की जा रही है. तो कुछ को जरूरत के हिसाब से वैक्सीन नहीं दी जा रही है. वैक्सीन की कमी के चलते राजस्थान में वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है. वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को बीच में रोकना पड़ा.

पढ़ें- अलवर प्रभारी मंत्री ममता भूपेश पहुंची अलवर, जिला स्तरीय अधिकारियों से की आगामी तैयारी पर चर्चा

उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ एक आम इंसान भी हूं. आम इंसान केंद्र सरकार से राज्य को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग कर रहा है. मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को भरपूर वोट दिए और अपना समर्थन दिया.

युवाओं में प्रधानमंत्री खासे लोकप्रिय हैं

युवाओं ने सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री को अपना वोट दिया. ऐसे में प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि उन युवाओं को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से प्रत्येक विधायक कोष से 3 करोड़ रुपए वैक्सीन के लिए लगाए जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.