अलवर. जिले में शनिवार सुबह 7 बजे से अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद, थानागाजी नगरपालिका के लिए मतदान शुरू हो गया था. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आई. यह मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक जारी रहेगी और इसमें युवा, बुजुर्ग और महिला बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 10 बजे तक अलवर में करीब 20 प्रतिशत मतदान हो चुका था और भिवाड़ी में 30 प्रतिशत से अधिक मतदान हो गया था. जबकि थानागाजी में अब तक 35 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.
जिले में शांतिपूर्ण मतदान जारी है और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है. जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी जगह शांतिपूर्ण वोटिंग चल रही है और लोग उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं.
पढ़ेंः निकाय चुनाव : बीकानेर में खराब मौसम के चलते धीमी रही मतदान की शुरुआत
वहीं पहली बार मतदान कर रहे युवाओं ने कहा कि वार्ड के विकास के लिए नई टेक्नोलॉजी जो चल रही है, उनका सभी पार्षदों को इस्तेमाल करना चाहिए. इसके तहत उनको एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना चाहिए. जिससे सभी वार्ड के लोग अपनी समस्याओं को पार्षद तक पहुंचा सके. साथ ही वार्ड वासियों की समस्या को लेकर संघर्ष भी करते रहना चाहिए.