ETV Bharat / city

Crime News : सीरियल किलर शाहरुख गिरफ्तार, दो लोगों की हत्या और दो को किया था जख्मी - rajasthan alwar news

अलवर के राजगढ़ में 26 सितंबर को 24 घंटे के दौरान दो लोगों की हत्या व दो लोगों के घायल होने का मामला सामने आया था. इलाज के बाद घायल 2 लोगों में से एक की मौत हो गई थी. एक के बाद एक हुई इन हत्याओं ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया और अलवर को शर्मसार किया. यह घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थीं तो वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सीरियल किलर शाहरुख उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है.

rajasthan alwar news
सीरियल किलर शाहरुख गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 6:58 PM IST

अलवर. राजगढ़ के बारा भडकोल क्षेत्र के छिलौदी गांव में रहने वाले संपत राम बैरवा के खेतों पर आधा बटाई में खेती करने वाला शाहरुख उर्फ गुड्डू 26 सितंबर को संपत को अपने साथ खेत पर लेकर गया था. उसके बाद संपत वापस घर नहीं लौटा.

परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो संपत का शव खेत पर पड़ा हुआ मिला. उसके गले पर रुमाल के निशान थे. परिजनों व ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि शाहरुख ने गला दबाकर उसकी हत्या की है. राजगढ़ क्षेत्र में इस घटना के 24 घंटे के अंदर एक और घटना हुई, जिसमें जय राम पर सोते हुए धारदार हथियार से हमला किया गया.

इस घटना में जयराम की मौत हो गई, साथ ही प्रभु दयाल व एक अन्य व्यक्ति पर भी हमले का मामला सामने आया. इन घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटनाएं अलवर पुलिस के लिए चुनौती बन गईं. लगातार पुलिस हत्यारे को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी. कई दिन के प्रयास के बाद अलवर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

पढ़ें : चूरू में दबंगों का कहर... इजाजत के बिना गांव में दाखिल होने पर युवक को लाठियों से जमकर पीटा

राजगढ़ पुलिस ने संपत राम बैरवा की हत्या के मामले में छिलौदी गांव के रहने वाले शाहरुख उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि शाहरुख के पजामे में लगे खून के निशान का डीएनए लिया गया. यह डीएनए संपत राम के डीएनए से मैच हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार किया.

एसपी ने कहा कि जयराम और प्रभु दयाल पर भी हो सकता है शाहरुख ने हमला किया है. इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है. अलवर जिले में हुई इन घटनाओं से अलवर की खासियत बदनामी हुई तो वहीं पुलिस के लिए भी यह घटनाएं चुनौती बन गईं. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. इसके खिलाफ थानों में कई मामले दर्ज हैं.

अलवर. राजगढ़ के बारा भडकोल क्षेत्र के छिलौदी गांव में रहने वाले संपत राम बैरवा के खेतों पर आधा बटाई में खेती करने वाला शाहरुख उर्फ गुड्डू 26 सितंबर को संपत को अपने साथ खेत पर लेकर गया था. उसके बाद संपत वापस घर नहीं लौटा.

परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो संपत का शव खेत पर पड़ा हुआ मिला. उसके गले पर रुमाल के निशान थे. परिजनों व ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि शाहरुख ने गला दबाकर उसकी हत्या की है. राजगढ़ क्षेत्र में इस घटना के 24 घंटे के अंदर एक और घटना हुई, जिसमें जय राम पर सोते हुए धारदार हथियार से हमला किया गया.

इस घटना में जयराम की मौत हो गई, साथ ही प्रभु दयाल व एक अन्य व्यक्ति पर भी हमले का मामला सामने आया. इन घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटनाएं अलवर पुलिस के लिए चुनौती बन गईं. लगातार पुलिस हत्यारे को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी. कई दिन के प्रयास के बाद अलवर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

पढ़ें : चूरू में दबंगों का कहर... इजाजत के बिना गांव में दाखिल होने पर युवक को लाठियों से जमकर पीटा

राजगढ़ पुलिस ने संपत राम बैरवा की हत्या के मामले में छिलौदी गांव के रहने वाले शाहरुख उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि शाहरुख के पजामे में लगे खून के निशान का डीएनए लिया गया. यह डीएनए संपत राम के डीएनए से मैच हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार किया.

एसपी ने कहा कि जयराम और प्रभु दयाल पर भी हो सकता है शाहरुख ने हमला किया है. इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है. अलवर जिले में हुई इन घटनाओं से अलवर की खासियत बदनामी हुई तो वहीं पुलिस के लिए भी यह घटनाएं चुनौती बन गईं. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. इसके खिलाफ थानों में कई मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.