अलवर. जिले में बुराई और अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शहर में पुरुषार्थी समिति की ओर से दशहरा पर्व पर जेल का चौराहे स्थित दशहरा मैदान में 62 फुट के रावण और 50-50 फिट के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा.
इसके लिए समिति की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही है. रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के रंग-बिरंगे कागजों से पुतले तैयार किए जा रहे हैं. दशहरा मैदान में दशहरा पर्व की तैयारियां जोरों से चल रही है. क्रेन से रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को खड़ा किया जा रहा है. जिले में इस बार रावण दहन से पूर्व निकाली जाने वाली शोभायात्रा का मुस्लिम समाज की ओर से भी स्वागत किया जाएगा. बता दें कि जिला में पहली बार मुस्लिम समाज दशहरा पर्व में शरीक हो रहा है. साथ ही रावण दहन के लिए इको फ्रेंडली सामान तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें- चूरू में शराबी युवक ने नशे में काटी हाथों की नस
दशहरा पर्व पर रावण का पुतला 62 फीट, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले 50-50 फुट के तैयार किए गए हैं. इन पुतलों को डीग के कारीगरों की ओर से तैयार किया गया है. रावण को बनाने में 6 कारीगर लगे हुए हैं. यह कारीगर 15 दिन पहले आकर तैयारियों में लग जाते हैं और यहीं विजयदशमी से 2 दिन पूर्व रावण, मेघनाथ, कुंभकरण बनाकर तैयार करते हैं.
इस बार रावण के मुंह से फूलों की बारिश होगी. यह भी एक विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा. दशहरा समारोह में मेरठ से आए आतिशबाजी विशेष तौर पर प्रदर्शन करेंगे. रावण, मेघनाथ, कुंभकरण बनाने के लिए करीब 2 लाख खर्च किए जा रहे हैं. इस बार मोहल्लों के बच्चे भी डीग से आए कारीगरों से रावण बनवा रहे हैं. जिसमें कारीगर 8 हजार रुपए में मोहल्ले वालों को रावण बना देते हैं.