ETV Bharat / city

किसान आंदोलन के चलते अलवर प्रशासन अलर्ट...किसानों से की वार्ता - अलवर की खबर

अलवर में शाहजहांपुर के पास हरियाणा सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते अलवर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला प्रशासन की तरफ से एक टीम किसानों के बीच भेजी गई. इस दौरान प्रशासन द्वारा किसानों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की मांग की गई.

alwar administration is alert
किसान आंदोलन के चलते अलवर प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 5:14 PM IST

अलवर. शाहजहांपुर में राजस्थान-हरियाणा की सीमा है, जहां पर बड़ी संख्या में किसान लगातार नए कृषि कानूनों के विरोध में धरना दे रहे हैं. धरने में कई दिग्गज किसान नेता भी शामिल हैं. हनुमान बेनीवाल, योगेंद्र यादव, रामपाल जाट सहित तमाम किसान नेता अलवर में प्रदर्शन के दौरान अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.

अलर्ट मोड पर अलवर प्रशासन

पूरे देश की निगाहें राजस्थान किसान आंदोलन पर टिकी हुई हैं, क्योंकि एनडीए की सहयोगी पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी पार्टी का समर्थन वापस लेते हुए कई बार इस मुद्दे बयान दिए तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा सीमा पर राजस्थान, गुजरात मध्य प्रदेश व हरियाणा के किसान लगातार विरोध जता रहे हैं. किसानों का साफ तौर पर कहना है जब तक सरकार तीनों नई कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.

पढ़ें : ई-ऑक्शन से होगी 60 रॉयल्टी ठेकों की नीलामी, प्रदेश को मिलेगा 481 करोड़ से अधिक का राजस्व

कृषि कानून पर रानीति जारी...

दूसरी तरफ किसान व सरकार के बीच चल रही वार्ता विफल साबित हो रही है. ऐसे में किसान एमएसपी मूल्य निर्धारण करने व किसान बिल वापस लेने की बात पर अड़े हुए हैं. दूसरी तरफ सरकार बार-बार संशोधन की बात कह रही है. कृषि कानून पर लगातार देश में राजनीति हो रही है. कांग्रेस भी कई बार विरोध प्रदर्शन करके सरकार को घेरने का प्रयास कर चुकी है. ऐसे में किसान आंदोलन के चलते पूरा देश प्रभावित हो रहा है. बिगड़ते हालातों को देखते हुए अलवर प्रशासन की तरफ से एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा, बहरोड़ एसडीएम सहित कई अधिकारियों को किसानों के बीच भेजा गया.

प्रशासन अलर्ट...

लगातार अधिकारी किसानों के चल रहे धरना प्रदर्शन पर नजर रख रहे हैं. सभी ने किसानों से शांतिपूर्ण तरह से धरना देने की बात कही. जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने कहा कि राजस्थान सीमा में किसान शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हुए हैं. जबकि हरियाणा क्षेत्र में कई बार किसान व पुलिस के बीच विवाद के मामले सामने आए हैं. किसान आंदोलन के चलते प्रशासन अलर्ट है.

अलवर. शाहजहांपुर में राजस्थान-हरियाणा की सीमा है, जहां पर बड़ी संख्या में किसान लगातार नए कृषि कानूनों के विरोध में धरना दे रहे हैं. धरने में कई दिग्गज किसान नेता भी शामिल हैं. हनुमान बेनीवाल, योगेंद्र यादव, रामपाल जाट सहित तमाम किसान नेता अलवर में प्रदर्शन के दौरान अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.

अलर्ट मोड पर अलवर प्रशासन

पूरे देश की निगाहें राजस्थान किसान आंदोलन पर टिकी हुई हैं, क्योंकि एनडीए की सहयोगी पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी पार्टी का समर्थन वापस लेते हुए कई बार इस मुद्दे बयान दिए तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा सीमा पर राजस्थान, गुजरात मध्य प्रदेश व हरियाणा के किसान लगातार विरोध जता रहे हैं. किसानों का साफ तौर पर कहना है जब तक सरकार तीनों नई कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.

पढ़ें : ई-ऑक्शन से होगी 60 रॉयल्टी ठेकों की नीलामी, प्रदेश को मिलेगा 481 करोड़ से अधिक का राजस्व

कृषि कानून पर रानीति जारी...

दूसरी तरफ किसान व सरकार के बीच चल रही वार्ता विफल साबित हो रही है. ऐसे में किसान एमएसपी मूल्य निर्धारण करने व किसान बिल वापस लेने की बात पर अड़े हुए हैं. दूसरी तरफ सरकार बार-बार संशोधन की बात कह रही है. कृषि कानून पर लगातार देश में राजनीति हो रही है. कांग्रेस भी कई बार विरोध प्रदर्शन करके सरकार को घेरने का प्रयास कर चुकी है. ऐसे में किसान आंदोलन के चलते पूरा देश प्रभावित हो रहा है. बिगड़ते हालातों को देखते हुए अलवर प्रशासन की तरफ से एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा, बहरोड़ एसडीएम सहित कई अधिकारियों को किसानों के बीच भेजा गया.

प्रशासन अलर्ट...

लगातार अधिकारी किसानों के चल रहे धरना प्रदर्शन पर नजर रख रहे हैं. सभी ने किसानों से शांतिपूर्ण तरह से धरना देने की बात कही. जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने कहा कि राजस्थान सीमा में किसान शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हुए हैं. जबकि हरियाणा क्षेत्र में कई बार किसान व पुलिस के बीच विवाद के मामले सामने आए हैं. किसान आंदोलन के चलते प्रशासन अलर्ट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.