अलवर. गृह रक्षा विभाग के एडीजीपी अमृत कलश का कहना है कि कोरोना प्रबंधन के निरीक्षण (ADGP inspection of Corona management in Alwar) के लिए उन्हें अलवर भेजा गया है. उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान काटे जाएं. साथ ही बाहर से आने-जाने वाले लोगों की जांच पड़ताल की जाएगी. जिले की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाने व उनके सक्रिय संचालन के निर्देश भी एडीजीपी ने दिए हैं.
बता दें कि एडीजीपी सोमवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने अलवर के कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक ली. इसमें कोरोना को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए. इसके बाद उन्होंने राजीव गांधी सामान्य अस्पताल का निरीक्षण किया. वहां पर कोविड मरीजों के इलाज की तैयारी देखी व तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान अलवर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिला स्तर के तमाम प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें: गजब! 5 माह पहले हुई महिला की मृत्यु, वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का आ गया मैसेज...सर्टिफिकेट भी जारी
एडीजीपी ने कहा कि मुझे भिवाड़ी से अलवर में कोरोना प्रबंधन की व्यवस्था देखने के निर्देश मिले हैं. इसलिए एक दिवसीय दौरे पर अलवर आया हूं. यहां कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेहतर इंतजाम हैं. सामान्य अस्पताल में निजी कंपनी का बनाया आईसीयू सभी सुविधाओं से लैस है. यहां पर्याप्त दवाइयों की व्यवस्था है.
पढ़ें: Governor appeals for COVID vaccination :पात्रता अनुसार टीकाकरण और प्रिकॉशन डोज लगवाएं प्रदेशवासी
उन्होंने कहा कि पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान काटे जाएं. लोगों को मास्क पहनने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए समझाया जाए. उन्होंने कहा कि अलवर एनसीआर क्षेत्र में आता है. इसलिए यहां प्रतिदिन हजारों लोग रोजगार के लिए आते हैं और स्थानीय लोग काम की तलाश में दिल्ली-गुड़गांव के आसपास के शहरों में जाते हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा कई गुना ज्यादा रहता है. इसलिए सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जाएगी. जिले में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच पड़ताल होगी.
पढ़ें: Rajasthan BJP Protest : फिर चलाया भाजपा ने हस्ताक्षर अभियान, टूटी कोरोना गाइडलाइन...
एडीजीपी ने कहा कि पुलिस को चालान काटने के साथ लोगों को समझाइश करने के लिए भी कहा गया है. जिले की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाने व इनके सक्रिय संचालन के निर्देश दिए गए हैं. पुलिसकर्मी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के लिए भी लोगों को जागरूक करेंगे. जिन लोगों के वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगी है, उन पर लगातार सख्ती की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस विभाग काम कर रहा है.