ETV Bharat / city

अलवर में आधी रात को चला नगर परिषद का बुलडोजर, ध्वस्त किए अतिक्रमण

author img

By

Published : Feb 25, 2020, 9:24 AM IST

अलवर शहर में सोमवार को देर रात नगर परिषद का बुलडोजर चला. नगर परिषद की टीम ने अचानक शहर में विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इससे व्यापारियों और लोगों में खलबली मच गई. नगर परिषद की टीम को लोगों का खासा विरोध भी झेलना पड़ा.

remove encroachment in Alwar, नगर परिषद अलवर
फिर चला नगर परिषद का बुलडोजर

अलवर. शहर में कांग्रेस का नगर परिषद में बोर्ड करने के बाद पहली बार नगर परिषद की तरफ से शहर के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. बड़ी संख्या में नगर परिषद के कर्मचारी और अधिकारी बुलडोजर, ट्रैक्टर और ट्रक लेकर रात को निकले नंगली सर्किल के पास दुकानों के बाहर लगे बेड़ों को हटाया गया.

फिर चला नगर परिषद का बुलडोजर

इसी बीच एक अस्पताल के बाहर लगे बोर्डिंग को हटाने के दौरान अस्पताल संचालक और नगर परिषद के अधिकारियों के बीच जमकर कहासुनी हुई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने नगर परिषद के कर्मचारी और अधिकारियों पर जबरन कार्रवाई करने और शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगाया है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: नगर परिषद की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान का सभापति ने लिया जाएजा

इस दौरान नगर परिषद की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. निजी अस्पताल के संचालक डॉ. जीएस सोलंकी ने बताया कि नगर परिषद की ओर से बिना नोटिस के अचानक कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई के नाम पर लोगों को परेशान करने का काम है. शहर में जगह-जगह अतिक्रमण हो रहा है. ऐसे में लगातार आए दिन विभिन्न तरह की शिकायतें मिल रही थी, लेकिन वहां कार्रवाई नहीं कि जाती है.

अलवर. शहर में कांग्रेस का नगर परिषद में बोर्ड करने के बाद पहली बार नगर परिषद की तरफ से शहर के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. बड़ी संख्या में नगर परिषद के कर्मचारी और अधिकारी बुलडोजर, ट्रैक्टर और ट्रक लेकर रात को निकले नंगली सर्किल के पास दुकानों के बाहर लगे बेड़ों को हटाया गया.

फिर चला नगर परिषद का बुलडोजर

इसी बीच एक अस्पताल के बाहर लगे बोर्डिंग को हटाने के दौरान अस्पताल संचालक और नगर परिषद के अधिकारियों के बीच जमकर कहासुनी हुई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने नगर परिषद के कर्मचारी और अधिकारियों पर जबरन कार्रवाई करने और शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगाया है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: नगर परिषद की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान का सभापति ने लिया जाएजा

इस दौरान नगर परिषद की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. निजी अस्पताल के संचालक डॉ. जीएस सोलंकी ने बताया कि नगर परिषद की ओर से बिना नोटिस के अचानक कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई के नाम पर लोगों को परेशान करने का काम है. शहर में जगह-जगह अतिक्रमण हो रहा है. ऐसे में लगातार आए दिन विभिन्न तरह की शिकायतें मिल रही थी, लेकिन वहां कार्रवाई नहीं कि जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.