अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले घर से जेवरात और नगदी चोरी करने वाले आरोपी को माल सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक जोड़ी चांदी की पाजेब, दो चांदी की अंगूठी और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि उसने और कहां-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और उसके साथ और कितने साथी हैं.
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है. अलवर शहर के एनईबी थानाधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि सूर्य नगर निवासी परिवादी संतोष ने 25 अक्टूबर को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 अक्टूबर को मेरे घर सूर्य नगर से सोने चांदी के आभूषण तथा नगदी चोर चोरी कर ले गया. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की.
यह भी पढ़ें- धौलपुर: कोल्ड स्टोरेज से 6 महीने पुराना 210 क्विंटल से अधिक मावा जब्त, मार्केट में होना था सप्लाई
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से संभावित स्थानों पर दबिश दी. जिस पर पुलिस ने आरोपी सोनू सोनी पुत्र श्री विशंभर दयाल उम्र 32 साल निवासी सूर्य नगर थाना एनईबी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी सोनू के कब्जे से चोरी किए गए एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक जोड़ी पाजेब, दो चांदी की अंगूठी और चोरी का अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से मामले की पूछताछ कर रही है.