अलवर. कोतवाली थाना पुलिस ने अखेपुरा मोहल्ला स्थित प्रताप बंद में रोडवेज की बसों में से पिछले महीने चोरी की गई लाखों रुपए की बैटरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने चोरी की गई सारी बैटरी बरामद कर ली है और पुलिस का कहना है कि इन चोरों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. इनसे और भी खुलासे होने की संभावना है.
कोतवाली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया, परिवादी महेश चंद ने 8 मई 2021 को थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मैं रोडवेज की 25 अनुबंधित बसों का ऑथरेटिव पर्सन हूं और लॉकडाउन की वजह से मेरे द्वारा सारी बसें अखेपुरा मोहल्ला स्थित प्रताप बंद में खड़ी की गई थी. इन बसों का ध्यान रखने के लिए एक व्यक्ति भी नियुक्त किया गया था. लेकिन चोरों ने 7 मई की रात को रोडवेज की सरकारी 12 बसों में से 12 बैटरियों को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया.
यह भी पढ़ें: गुरुजी ठगी का शिकार! 2 शिक्षकों को ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए ठगने वाली महिला गिरफ्तार
इस पर जिला एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में चोरों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया. वहीं अन्य एक आरोपी कृष्ण उर्फ गदाराम निवासी अखेपुरा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने चोरी की गई 12 बैटरियों को भी बरामद किया है. पुलिस ने तीन नाबालिगों को बाल न्यायालय में पेश किया. वहीं बालिग कृष्ण कुमार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया.