अलवर. शहर के अरावली विहार थाना इलाके के रूपबास में जगन्नाथ मंदिर के पास बुधवार को एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया. व्यक्ति के जहर खा लेने की सूचना पर पहुंची अरावली विहार थाना पुलिस ने बेहोशी की हालत में व्यक्ति को राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.बताया जा रहा है कि वह मानसिक तौर पर परेशान था.
अलवर शहर के अरावली विहार थाने के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक राजेश कुमार छीपी रूपबास में जगन्नाथ मंदिर के पास रहता था. वह मजदूरी का काम किया करता था. राजेश तीन चार दिनों से मानसिक तनाव के कारण परेशान बताया जा रहा था.
पढ़ें- 10 हजार का इनामी बदमाश शेखपुर में गिरफ्तार... 16 साल से तलाश में थी उत्तराखंड पुलिस
परिजनों की ओर से इस बात की सूचना संबंधित थाने को दी गई और तुरंत उसे इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. शव को अलवर की राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.