अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर जलाशय में शुक्रवार को गृह क्लेश के चलते डिप्रेशन में आने से एक नाबालिग ने सागर जलाशय में छलांग लगा दी. वहीं आसपास के तीन युवकों ने तुरंत सागर में कूदकर उसे बाहर निकाल लिया. जिससे उसकी जान बच गई.
वहीं इस बात की सूचना आसपास के लोगों की ओर से पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को समझाइश कर परिजनों को सौंप दिया. अलवर शहर के कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि एक नाबालिग बालिका ने डिप्रेशन में आकर सागर में छलांग लगा दी. जिसको सागर के पास खड़े तीन युवकों ने सागर में कूदकर उसको बाहर निकाला और उसकी जान बचाई.
पढ़ें- कोरोना पर सरकार और सख्तः नई गाइडलाइन जारी, आज से फिर लागू हुआ वीकेंड कर्फ्यू
इस बात की सूचना लगते ही मौके पर आसपास की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. पुलिस की ओर से बालिका से पूछताछ की तो पता चला कि करीब 12 वर्ष पूर्व उसके पिता का देहांत हो गया था, वही अभी कुछ समय पहले उसकी मां ने दूसरी शादी करके चली गई और वह अपने दादा-दादी और चाचा के साथ अपनी बहन के साथ घर पर ही रहती थी. किसी बात को लेकर दादा और चाचा ने बच्ची को डांट दिया था. इन सभी घटनाओं के चलते मानसिक तनाव में आने के कारण उसने सागर में छलांग लगाई. फिलहाल बालिका स्वस्थ है और उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. बालिका 12वीं की छात्रा है.