अलवर. अलवर के खैरथल में एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार मृतक बर्तन बनाने का काम करता था. कोरोना के चलते दो साल से कामकाज प्रभावित हो रहा था. ऐसे में रोजगार नहीं मिलने के कारण व्यक्ति की आर्थिक हालत खराब होती चली गई. खैरथल निवासी सावत राम पुत्र जगदीश प्रसाद बर्तन बनाने का काम करता था. कोरोना के चलते उसका कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गया.
पढ़ें- जोधपुर: कलेक्ट्रेट परिसर में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
पुलिस के अनुसार आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सावत राम को घर चलाने में दिक्कत आ रही थी. घर खर्च की व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशान था. सावत राम विषाक्त पदार्थ खाकर अचेत हो गया. परिजनों ने उसे खैरथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें अलवर रैफर कर दिया गया. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी का मामला सामने आया है.