अलवर. खेड़ली कस्बे में घरेलू क्लेश के चलते एक युवक शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जिसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के प्रयास किए गए, लेकिन युवक नही उतरा. उसके बाद मोबाइल टावर पर चढ़े युवक प्रभु चौहान की 6 साल की बेटी ने मंदिर में लगे लाउडस्पीकर के जरिए पापा को नीचे उतारने का प्रयास किया. बेटी ने पाप नीचे उतर आओ की अपील की.
पढ़ेंः अब अफसरों की कमी का रोना क्यों?...जब हमने ही दी NOC
खेड़ली का रहने वाला प्रभु चौहान नाम का व्यक्ति शराब के नशे में घरेलू विवाद के चलते एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. कुछ देर में खेड़ली थाना पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. यह सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. पुलिस ने व्यक्ति से नीचे आने की अपील की, लेकिन उसने एक नहीं सुनी.
पुलिस प्रशासन ने व्यक्ति से मोबाइल पर बात करके नीचे आने के लिए कहा. इस बीच उसकी पत्नी से भी मोबाइल पर बात करवाई गई, लेकिन वो नीचे नहीं आया. इसी बीच प्रभु चौहान की 6 साल की बच्ची एक मंदिर में लगे लाउडस्पीकर से अपने पिता को नीचे बुलाने की अपील करती हुई दिखाई दी. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद व्यक्ति को नीचे उतारा गया. पुलिस इस मामले में प्रभु चौहान के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया कर रही है.
पढ़ेंः सीकर: कुई से 9 दिन बाद निकाला जा सका मजदूर का शव, सेना और NDRF की ली गई मदद
थानाधिकारी खेड़ली सज्जन सिंह ने बताया कि खेड़ली कस्बे के शेड के मड पर स्थित टावर पर दारू पीकर प्रभु चौहान नाम का व्यक्ति चढ़ गया. मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया और टावर के नीचे गद्दे बिछाए गए थे. व्यक्ति की बेटी की ओर से मंदिर में लगे माइक के जरिए नीचे उतरने की अपील की गई. 3 घंटे की मशक्कत के बाद व्यक्ति को नीचे उतारा गया. इस मामले में प्रशासन पर पुलिस की तरफ से व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.