अलवर. जिले के एक सेवानिवृत्त प्रिंसिपल के साथ ठगी का मामला सामने आया है. शातिर ठग ने शख्स से उसकी जिंदगी भर की कमाई छीन ली है. दरअसल, मामला 72 साल के रिटायर्ड प्रिंसिपल सत्यव्रत शर्मा के साथ 71 लाख रुपए की ठगी का है. खास बात ये है कि ठगी की वारदात एक विदेशी महिला द्वारा फेसबुक पर संपर्क साधकर की गई है.
जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त प्रिंसिपल सत्यव्रत शर्मा उम्र 72 साल निवासी 170 स्कीम नंबर 8 के द्वारा शहर के अरावली विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. जिसमें, उन्होंने बताया कि 25 जुलाई 2019 को उसकी जान-पहचान लुविश टरायो से फेसबुक पर हुई. फेसबुक के बाद व्हाट्सएप नंबर का आदान-प्रदान हुआ और दोनों की लगातार बात होती रही.
इस दौरान प्रधानाचार्य के सामने यह बात आई कि साल 2007 में प्रिंसिपल पद के दौरान सत्यव्रत शर्मा की बाड़मेर में पोस्टिंग हुई थी.उस समय उनकी मुलाकात दुबई के निवासी राशिद नाम के एक व्यक्ति से हुई थी. लेकिन, उसके बाद राशिद से उनका कभी संपर्क नहीं हो पाया. वहीं बातचीत के दौरान महिला ने पीड़ित को बताया कि बाड़मेर में जो उनका राशिद नाम का दोस्त बना था, उसे त्रिपोली लीबिया की राजधानी में किसी आतंकवादी ने गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.
महिला ने बताया कि उस राशिद नाम के व्यक्ति ने पीड़ित को अपना वारिस घोषित किया था और उसके खाते में 14 . 4 मिलियन राशि जमा है. जो भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब एक अरब 2 करोड़ 3 लाख होते हैं. महिला ने कहा कि यह राशि आपको मिल सकती है, इसलिए आपको वकील से बातचीत करनी होगी.
यह भी पढ़ें : मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी
उसके बाद महिला ने पीड़ित का मोहम्मद अब्दुल्ला करीम नाम के एक व्यक्ति से संपर्क कराया, जो पेशे से वकील था और दुबई का ही रहने वाला था. वकील के माध्यम से पीड़ित को मेल आते रहे और फोन पर बातचीत होती रही. जिसके बाद वकील ने पीड़ित से अपनी फीस के रूप में 1 लाख 80 हजार खुद के खाते में डलवाने के लिए कहा.
इसके बाद प्रिंसिपल ने अपने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते से आरटीजीएस के माध्यम से उसके खाते में पैसे डलवा दिए. इस्लामिक बैंक ऑफ दुबई से भी एक मेल आया. जिसमें भी इसी चीज का हवाला था और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में पीड़ित को अपना वारिस मान लेने की बात लिखी गई थी. पीड़ित ने बताया कि इस तरह उसने विभिन्न किश्तों के रूप में खाताधारियों के अकाउंट में 68 लाख 55 हजार की राशि जमा करवा दी. पीड़ित ने बताया कि कुल मिलाकर उससे धोखाधड़ी से करीब 71 लाख रुपये हड़प लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : जयपुर: परसेंटाइल फॉर्मूला बिगाड़ रहा सीबीएसई स्टूडेंट्स की गणित
पीड़ित ने बताया कि मामला यहीं नहीं थमा. उसके बाद भी उसे लगातार फोन आ रहे हैं लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा है. पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले लंदन के नंबर से एक मर्शी स्मिथ नाम की औरत का मैसेज आया. उसने कहा कि वह भारत घूमना चाहती है और उसे टिकट भी मिला गया है. उसने पीड़ित से कहा कि वह उसके खाते में 85 हजार जमा करा दे और जयपुर आते ही वह उसको पैसे लौटा देगी. पीड़ित ने कहा कि इस तरह कई चरणों में काफी पैसा वह उनके खातों में जमा करवाते रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. और इन खाता नंबरों के माध्यम से अब उनकी तलाश की जा रही है.