भिवाड़ी (अलवर). जिले में फूलबाग थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों के माल को बड़े ही सफाई से पार करने वाले 7 श्रमिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि उद्योग इकाई यूजूकी के एचआर मैनेजर राजेश चावड़ा ने अपनी इकाई में कार्यरत कुछ श्रमिकों के खिलाफ पार्ट चुराए जाने के मामले में एक मामला दर्ज कराया था. जिसमें पुलिस ने मामले पर जांच करते हुए कंपनी में कार्यरत 7 भूपेंद्र, विजेंद्र, भगवती प्रसाद, राजेश, अजय कुमार, विष्णु और विवेक को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे चोरी किए गए माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
पुलिस उपाधीक्षक ने ये भी बताया कि जिस माल को चोरी किया गया है. उसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख बताई गई है. बहरहाल, फूलबाग थाना पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपियों की ओर से अपना गुनाह कुबूल कर लिया गया है.
बता दें कि ये सभी आरोपी लंबे समय से इकाई में कार्यरत है और इकाई में बनाए जाने वाले पार्ट्स को कपड़ों में छुपा कर या पैरों से बांधकर ले जाया करते थे. फूलबाग थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. इकाई में मल्टी नेशनल ऑटो कंपनियों के लिये इलेट्रिक और ऑटो पार्ट बनाये जाते है.