ETV Bharat / city

अलवर : मैरिज गार्डन से 7 लाख के जेवरात व नकदी से भरा बैग चोरी...

अलवर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां एक मैरेज गार्डन से 7 लाख के जेवरात व नकदी से भरा बैग पर चोरों ने हाथ साफ किया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Alwar theft news,Aravali Vihar of Alwar
अलवर में चोरों ने 7 लाख के जेवरात और नकदी से भरा बैग चोरी कर ली.
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 5:40 PM IST

अलवर. अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत कटी घाटी के समीप गुरुवार शाम में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. पैराडाइज मैरिज गार्डन में शादी समारोह के दौरान एक बैग में रखे करीब 7 लाख रुपये के जेवरात व नकदी पार कर दिया. इस बात की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी, उन्होंने तुरंत मैरिज गार्डन के मालिक और पुलिस को सूचना दी. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मैरिज होम में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें एक बालक बैग उठाकर ले जाता हुआ दिख रहा है.

अलवर में मैरिज गार्डन से लाखों की चोरी

पीड़ित कर्मचारी कॉलोनी निवासी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार को उसके बेटे अलंकृत शर्मा की शादी थी. दोपहर में बरात लेकर हम मैरिज गार्डन पहुंचे जहां फेरों के बाद परिवार के लोग खाना खा रहे थे. इसी दौरान गहने और नकदी का बैग उनकी पत्नी के पास था. खाना खाने के बाद पत्नी पानी पीने के लिए जैसे ही मुड़ी इतने में एक अज्ञात बालक बैग पार कर ले गया.

पढ़ें- अजमेर में रेलकर्मी के क्वार्टर में चोरों ने किया हाथ साफ, पत्नी की साड़ी और सैंडल भी नहीं छोड़ा

राजेंद्र शर्मा ने बताया कि बैग में 12 तोला सोने के जेवरात और करीब 40 हजार रुपये और चांदी की पाजेब रखी हुई थी. इस घटना के बाद पत्नी ने उन्हें चोरी होने के बारे में बताया. चोरी की घटना का पता लगते ही उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत मैरिज गार्डन पहुंची. फिलहाल पुलिस घटना का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बालकों को ढूंढने का प्रयास कर रही है.

अलवर. अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत कटी घाटी के समीप गुरुवार शाम में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. पैराडाइज मैरिज गार्डन में शादी समारोह के दौरान एक बैग में रखे करीब 7 लाख रुपये के जेवरात व नकदी पार कर दिया. इस बात की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी, उन्होंने तुरंत मैरिज गार्डन के मालिक और पुलिस को सूचना दी. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मैरिज होम में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें एक बालक बैग उठाकर ले जाता हुआ दिख रहा है.

अलवर में मैरिज गार्डन से लाखों की चोरी

पीड़ित कर्मचारी कॉलोनी निवासी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार को उसके बेटे अलंकृत शर्मा की शादी थी. दोपहर में बरात लेकर हम मैरिज गार्डन पहुंचे जहां फेरों के बाद परिवार के लोग खाना खा रहे थे. इसी दौरान गहने और नकदी का बैग उनकी पत्नी के पास था. खाना खाने के बाद पत्नी पानी पीने के लिए जैसे ही मुड़ी इतने में एक अज्ञात बालक बैग पार कर ले गया.

पढ़ें- अजमेर में रेलकर्मी के क्वार्टर में चोरों ने किया हाथ साफ, पत्नी की साड़ी और सैंडल भी नहीं छोड़ा

राजेंद्र शर्मा ने बताया कि बैग में 12 तोला सोने के जेवरात और करीब 40 हजार रुपये और चांदी की पाजेब रखी हुई थी. इस घटना के बाद पत्नी ने उन्हें चोरी होने के बारे में बताया. चोरी की घटना का पता लगते ही उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत मैरिज गार्डन पहुंची. फिलहाल पुलिस घटना का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बालकों को ढूंढने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.