अलवर. पुलिस कंट्रोल रूम के पास 9 अक्टूबर को व्यापारी से लूटपाट के मामले में 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले में दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस सभी आरोपियों को जल्द न्यायालय में पेश करेगी.
अलवर शहर में सिविल लाइन निवासी बृजमोहन अग्रवाल कि बगड़ का तिराहा पर खाद बीज की दुकान है. बृजमोहन 9 अक्टूबर को अपने बेटे राकेश के साथ घर लौट रहे थे. पुलिस कंट्रोल रूम के पास रामानंद मार्केट में उन्होंने अपनी कार खड़ी की. उसके बाद सामान लेकर घर की तरफ पैदल जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके हाथ से थैला लूटने का प्रयास किया. थैले में करीब ढाई लाख रुपए रखे थे. विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल की बट से व्यापारी की आंख पर हमला कर दिया.
जिसके बाद बदमाश थैला लूटकर फरार होने लगे. इसी बीच व्यापारी के बेटे राकेश ने बदमाश को पकड़ा. इस दौरान बदमाशों के हाथ में मौजूद एक बैग छूट गया. उसमें एक देशी कट्टा मिला है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया है.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में साहिल, मनीष, जावेद, कासम, जहीर, अजय शामिल है. जबकि दो नाबालिग हैं. सभी लोग एमआईए क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि जहीर अजय ने 6 अक्टूबर को एमआईए क्षेत्र में स्कूटी लूट की घटना को भी अंजाम दिया था. इसके अलावा शहर में कई मोबाइल लूट की घटनाओं को भी इन बदमाशों ने अंजाम दिया है.
पढ़ें. भरतपुर में दलित नाबालिग के साथ 5 युवकों ने किया गैंगरेप
पुलिस ने इन बदमाशों के पास से दो चोरी की बाइक 54 हजार 600 रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि इनके पास से लूट की बची हुई रकम भी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि इन लोगों ने रेकी करके व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घटना वाले दिन यह लोग व्यापारी का पीछा कर रहे थे. जैसे ही व्यापारी के घर के पास इनको मौका मिला इन्होंने हथियार से व्यापारी पर हमला बोल दिया. एसपी ने कहा कि इन सभी बदमाशों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. उसके बाद पुलिस रिमांड पर लेकर इन लोगों से पूछताछ की जाएगी. पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. कई अन्य लूट की घटनाओं की जानकारी भी बदमाशों से मिल सकती है.